894 करोड़ की मंजूरी के साथ योगी कैबिनेट ने नोएडा ग्रीनफ़ील्ड इंटरनेशनल के बिड को मिली मंजूरी
Abhishek Sharma
गौतमबुद्ध नगर की जनता के लिए निश्चित ही यह एक बड़ी खुशखबरी है। जेवर में बन रहे नोएडा ग्रीनफ़ील्ड एयरपोर्ट निर्माण के लिए रास्ता साफ़ हो गया है। योगी कैबिनेट की बैठक में कई अन्य अहम फैसले भी लिए गए हैं । जेवर एयरपोर्ट के प्रस्ताव और बिड डॉक्यूमेंट को कैबिनेट की मंजूरी के बाद यहां पर बड़ी उद्योग कंपनियां आएंगी जिससे यहाँ के रहने वाले युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। अब तक कई बड़ी कंपनियों ने यहाँ पर भूखंड लेकर निर्माण कार्य शुरू कर दिए हैं। जेवर एयरपोर्ट को मंजूरी मिलने के बाद और बड़ी औद्योगिक इकाइयों का यहाँ पर उद्योग स्थापित करना तय माना जा रहा है। जेवर एयरपोर्ट के कारण करीब एक लाख युवा यहाँ रोजगार पा सकेंगे।
#JewarAirport पर #CMUP से चर्चा,आज लग सकती है , बिड डॉक्यूमेंट पर उत्तर प्रदेश केबेनिट की मोहर।ग्लोबल बिड जारी होते ही नोएडा की तरफ तेजी से बढेंगें Foreign Investors के कदम।जनपद के साथ साथ,आस पास के क्षेत्रों में आएगी खुशहाली। pic.twitter.com/g3mK7UFTLI
— Dhirendra Singh (@DhirendraGBN) May 28, 2019
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.