उत्तर प्रदेश में कोविड -19 की जांच की गति को बढ़ाने के लिए चलाया जायेगा फोकस टेस्टिंग अभियान

Ten News Network

Galgotias Ad

 

Gr Noida : अडिशनल चीफ सेक्रेटरी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद द्वारा आज एक प्रेस वार्ता करते हुए प्रदेश में कोविड -19 और साथ ही चल रहे टीकाकरण को लेकर कुछ अहम् जानकारियां साझा की गयी। उन्होंने बताया की अब तक स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंट लाइन कर्मियों तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को मिलाकर 19 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है। आज अपराह्न 03 बजे तक 2,300 केन्द्रों में चल रहे टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 60 हजार से अधिक लोगो को वैक्सीन की डोज लग चुकी है।

 

प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,18,923 सैम्पल की जांच की गई और अब तक कुल 3,18,68,690 सैम्पल की जांच की गई है। प्रदेश में जांच की गति को और बढ़ाते हुए 13 मार्च से 27 मार्च तक फोकस टेस्टिंग का अभियान चलाया जाएगा। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 128 नए मामले सामने आए हैं, जब की अब तक प्रदेश में अब तक कुल 5,93,288 लोग कोविड-19 से ठीक होकर जा चुके है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.