रियो पैरालिंपिक से ब्राॅन्ज मेडल जीतने वाले वरुण भाटी के घर बधाई देने पहुंचे डीएम एनपी सिंह

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI photo

आज ग्रेटर नॉएडा के वरुण भाटी के घर बधाई देने पहुंचे डीएम एनपी सिंह रियो  पैरालंपिक में कास्य पदक विजेता वरूण भाटी के द्वारा जनपद एवं प्रदेष का नाम रोषन करने पर जिलाधिकरी एन पी सिंह उनके घर पर जाकर वरूण को दी बधाई और उनका हौसला बढाया।प्रदेष एवं जनपद का नाम खेल जगत में और अधिक रौषन हो इसके लिये जनपद के जिलाधिकारी एन पी सिंह के द्वारा जनपद के प्रतिभावान खिलाड़ियों का हमेषा ही हौसला बढ़ाया गया है और उन्हें जिला स्तर एवं प्रदेष सरकार स्तर से प्रोत्साहन दिलाने के लिये निरन्तर प्रयास किया जाता रहा है। इसी श्रृंखला में आज जिलाधिकारी सुबह 10 बजे पैरालंपिक में कास्य पदक विजेता वरूण भाटी के घर पर पहुॅचें और वरूण को पौधा भेंट करते हुये उनका हौसला बढाया गया। जिला अधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि वरूण के मध्यम से जो यह कीर्तिमान स्थापित किया गया है जनपद के अन्य खिलाड़ियों को इससे संदेष मिलेगा और उनके द्वारा भी और अधिक प्रयास कर अपने अपने खेलों में इसीप्रकार पदकों को प्राप्त कर जनपद एवं प्रदेष का नाम रोषन किया जायेगा।  डीएम ने इस मौके पर वरूण भाटी को एक आइकन के रूप में कार्य करने के लिये पे्ररित किया ताकि इस जनपद के अन्य खिलाड़ी एवं युवा वर्ग उनसे पे्ररणा लेकर अपने अपने क्षेत्र में और अधिक तरक्की कर सकें तथा अपने खेलों में पदक प्राप्त करते हुये जनपद एवं प्रदेष का नाम रोषन कर सकें। इस अवसर पर उन्होनें वरूण के पिता हेम सिंह भाटी एवं उनके पूरे परिवार को बधाई भी दी और यहाॅ पर उपस्थित युवा वर्ग के साथ काउन्सलिंग करते हुये उन्हें अपने अपने क्षेत्र में इसी प्रकार अपने परिवार, जनपद एवं प्रदेष का नाम रोषन करने के लिये भी पे्ररित किया। जिलाधिकारी द्वारा वरूण के लिये जिला खेल प्रोत्साहन समिति के माध्यम से एक लाख की धनराषि प्रोत्साहन के रूप प्रदान करने की घोषणा पूर्व में ही की जा चुकी है और उन्हें प्रदेष सरकार के माध्यम से प्रोत्साहन राषि उपलब्ध कराने के उद्देष्य से अनुरूध भी किया गया
Leave A Reply

Your email address will not be published.