ज्यूरिख कंपनी ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को सौंपा मास्टर प्लान
ABHISHEK SHARMA
नए साल में नोएडा एयरपोर्ट की नींव रखी जानी तय है। ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने मास्टर प्लान का ड्राफ्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को जमा कर दिया है।
नियाल के अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट का मास्टर प्लान करार से 60 दिन के भीतर जमा करना था। 7 अक्तूबर को करार हुआ है। उस हिसाब से 7 दिसंबर तक मास्टर प्लान जमा हो जाना चाहिए।
इसे देखते हुए ज्यूरिख कंपनी की तरफ से बनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. (एसपीवी) ने इसका ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। यह नियाल में जमा भी कर दिया।
मास्टर प्लान में एयरपोर्ट का रनवे कहां बनेगा, आने-जाने का रास्ता, सुरक्षा प्लान आदि का पूरा ब्योरा होगा। उसी मास्टर प्लान के आधार पर एयरपोर्ट का निर्माण होगा। मास्टर प्लान आते ही प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग एंड इंप्लीमेंटेशन कमेटी की बैठक होगी।
वहां से फिर प्रदेश कैबिनेट मंजूर करेगी। इसके बाद नींव रखने के लिए प्रधानमंत्री से समय लिया जाएगा। दूसरी तरफ जेवर बांगर में किसानों को बसाने के लिए भी जमीन का अधिग्रहण हो चुका है। विकसित प्लॉट किसानों को दिए जाएंगे। वे इस पर अपना घर बना सकेंगे।