इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की एक बैठक

Galgotias Ad

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की एक

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की एक बैठक आज दिनाँक १६/१२/१६ एस ० पी देहात सुजाता सिंह जी के साथ हुई । इस बैठक में उद्यमियों ने सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जाहिर की। पी० सी ० आर के द्वारा नियमित गश्त किये जाने की मांग की गई। औद्योगिक सेक्टर में सुरक्षा का माहुल और मजबूत करने के लिए समय समय पर बैरिकेड लगाकर चेकिंग भी चाहिए जिससे आसामाजिक तत्वो की गतिविधियां कम हो। चेयरमैन बी० आर ० भाटी ने कहा की हमने नियमित रूप से पुलिस प्रशाशन को औद्योगिक क्षेत्रो में होने वाली गतिविधियों की जानकारी देते रहेंगे जिससे पुलिस अपने स्तर पर भी इनकी रोकथाम कर सके। सचिव विशारद गौतम ने कहा की हमारा ध्येय ये है की वारदात होने ह ना पाए इसके लिए उद्यमी भी अपने प्रतिष्ठान की सुरक्षा को कैमरे एवं सुरक्षा गार्ड के द्वारा सुरक्षित रखेंगे।
उध्यमियो ने इस पर भी विचार किया की कुछ फ़ैक्टरी आपस में मिलकर एक ही सुरक्षा एजेन्सी से गार्ड ले जिससे सभी गार्ड आपस में मिलकर पूरे ब्लाक की सुरक्षा करे ।

एस० पी सुजाता सिंह ने उद्यमियों के प्रतिनिधिमण्डल को आश्वासन दिया की पुलिस पूरी तत्परता के साथ सुरक्षा के उपाय करेगी एवं सजग रहेगी जिससे उद्यमियों में सुरक्षा की भावना अपने कार्य को बखूबी कर पाए। उन्होंने कहा की इसके लिए व्हाट्स एप ग्रुप के माध्यम से हमेशा संपर्क में रहेंगी और भी कोई भी समस्या हो तो उनकी जानकारी में ला सकता है। सभी उध्यमी अपनी अपनी फ़ैक्टरी पर कैमरा ज़रूर लगवाए जिससे पूरी नज़र रखी जा सके । नियमित रूप से हर माह थाना एवं चौकी स्तर पर बैठक कर वार्ता की जाएगी ।
इस बैठक में एस० पी शर्मा ,विशारद गौतम , आलोक सिंह ,जे एस राणा, जेड०आर रहमान , देवेंद्र बैंसला ,इक़बाल हसन , प्रदीप अग्रवाल , अनिल गर्ग , के ० पी सिंह ,रमन सहगल व पी के तिवारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.