जीएनआईओटी में छात्रों ने सीखे डिजिटल मार्केटिंग के गुर

Galgotias Ad
IMG_20160408_114018
जीएनआईओटी में छात्रों ने सीखे डिजिटल मार्केटिंग के गुर
ग्रेटर नॉएडा 12 अप्रैल 2016: नॉलेज पार्क स्तिथ जीएनआईओटी कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट   में डिजिटल मार्केटिंग पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमे 150  से भी ज्यादा छात्रों ने भाग लिया व डिजिटल मार्केटिंग के गुर सीखे।
इस वर्कशॉप को मिरर टेक्नोलॉजीज के एग्जीक्यूटिव नितेश कुमार के द्वारा सम्बोधित किया गया इसमें जीएनआईओटी के मैनेजमेंट स्कूल की डायरेक्टर व सभी शिक्षक मौजूद रहे।
नितेश कुमार  ने अपने संबोधन में कहा, ‘हम जिस प्रकार से वस्तुओं की खपत कर रहे हैं, वह प्रक्रिया लगातार बदल रही है और कई सारी जगह  पर ये बेहद तेज गति से बदल रही है और नई उभर रही मोबाइल तकनीक ने इसमें एक नई क्रांति ला दी है। भारत एक युवा राष्ट्र है और हमने देखा है कि यहां पर युवा कैसे इस संचार एवं संवाद क्रांति का केन्द्र बने हुए हैं और वे सामाजिक विकास के लिए डिजिटल  मार्केटिंग  का उपयोग और संचालन कर रहे हैं।’
इस अवसर पर  जीएनआईओटी कॉलेज ऑफ़  मैनेजमेंट स्कूल की निदेशिका सविता मोहन  ने कहा, ‘इस सम्मेलन के माध्यम से हमारा उद्देश्य है कि हमारे छात्रों में इस बात पर चर्चा की शुरुआत की जाए कि कैसे भारतीय बज़ार बदल रहा है और ये हमारे जीवन, सोच और हमारी रोजमर्रा की जिंदगी को बदलते हुए इस पर किस प्रकार से प्रभाव डाल रहा है
Leave A Reply

Your email address will not be published.