ड्यूटी कटवाने में तेंदुए का ले रहे सहारा

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा;सतेन्द्र सिंहद्ध पिछले सप्ताह तेंदुए द्वारा पाली गांव में दो गाय के बच्चों को मार डालने के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने चुनाव में ड्यूटी से मुक्त रखने की मांग की है। वन विभाग ने एसएसपी से सिफारिश की थी और एसएसपी ने डीएम से चुनावी ड्यूटी से अलग रखने की मांग की है।
दरअसल, 19 और 20 मार्च की रात को पाली गांव में एक जंगली जानवर द्वारा गाय के दो बच्चों को मार डाला था। ग्रामीणों ने इसे लकड़बग्गा या तेंदुआ होने की बात कही थी। वन विभाग के अधिकारियों ने भी इसे तेंदुआ ही बताया था। इस घटना के बाद जनपद में हड़कम्प मच गया था। वनाधिकारी ने 11 कर्मचारियों की ड्यूटी वन क्षेत्रों में लगा दिया है, ताकि खतरनाक जंगली जानवरों को देखे जाने पर सूचित करें। वहीं, इन कर्मचारियों की ड्यूटी लोकसभा चुनाव में भी लगाई गई है। वनाधिकारी ने एसएसपी से समस्या से अवगत कराते हुए चुनाव की ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की थी। एसएसपी ने जिला अधिकारी को पत्र भेज कर वन कर्मियों को चुनाव से अलग रखने की सिफारिश की है।

Comments are closed.