प्राधिकरण की बोर्ड बैठक आज, होंगे कई अहम फैसले

Galgotias Ad

नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की संयुक्त बोर्ड बैठक आज नोएडा विकास प्राधिकरण में आयोजित होगी। बोर्ड बैठक को लेकर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में गुरूवार को तैयारियां तेज रहीं। विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया गया। इस बोर्ड बैठक में किसानों को कई तोहफे मिलने की उम्मीद है। साथ नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच रोडवेज संचालन को लेकर बनाई जा रही एसपीवी के प्रस्ताव को भी रखे जाने की उम्मीद है।
नोएडा विकास प्राधिकरण में शुक्रवार को सुबह दस बजे से बोर्ड बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक में यमुना विकास प्राधिकरण हिस्सा नहीं लेगा। यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ पीसी गुप्ता की चुनाव में ड्यूटी लगी होने के कारण प्राधिकरण बोर्ड में हिस्सा नहीं ले रहा है। वहीं, नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण बोर्ड बैठक में हिस्सा लेंगे और अपने प्रस्तावों को पास कराएंगे। प्राधिकरणों के चेयरमैन रमा रमन की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण किसानों को कई तोहफे देने जा रहा है। सूत्रों की माने तो प्राधिकरण बोर्ड में डिग्री काॅलेज के प्रस्ताव को रखेगा। डिग्री काॅलेज बनने के बाद ग्रेटर नोएडा के बच्चों को दूर शिक्षा ग्रहण करने के लिए नहीं जाना होगा। किसानों की भारी मांग के बाद यह प्रस्ताव रखा जा रहा है। पांच गांवों की जमीन को प्राधिकरण ने सीधे रजिस्ट्री करके जमीन का अधिग्रहण किया था। इन किसानों को कोर्ट के आदेशानुसार 64 फीसदी विकसित भूखंड का लाभ नहीं मिला है। किसान मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन भी कर चुके हैं। प्राधिकरण इन गांवों के किसानो को 64 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा देने का प्रस्ताव भी रखेगा। इसके साथ आबादी की जमीन पर दुकान बनाकर बेचने के अधिकार का प्रस्ताव भी रखने की उम्मीद है। प्राधिकरण ने बीते अप्रैल माह में इंडस्ट्री योजना लाई थी। प्राधिकरण बोर्ड में स्कीम का ले-आउट प्लान का प्रस्ताव रखेगा। वहीं, कई सालों से ठंडे बस्ते में पड़ा स्पेशल परपज व्हीकल एसपीवी के प्रस्ताव को भी रखने की उम्मीद की जा रही है। एसपीवी के प्रस्ताव को पास होने के बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच रोडवेज बसों की संख्या बढ़ जाएगी। इसके लिए एक अलग से कंपनी बनाई जाएगी, जिसमे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यूपी रोडवेज विभाग का शेयर होगा और शुरूआती दौर में 1 हजार करोड़ रुपये निवेश किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.