मॉनिटरिंग समिति ने किया आम्रपाली प्रोजेक्ट्स का निरिक्षण, निराशाजनक दिखी स्थिति !

ROHIT SHARMA / ASHISH KEDIA

Galgotias Ad

(20/03/18) नोएडा :–

योगी सरकार को एक साल पुरे होने पर शासन हर जगह अपने गुणगान गा रही है | वही दूसरी तरफ गौतम बुद्ध नगर के निवेशक अभी भी परेशान हो रहे है | जी हाँ हम बात कर रहे है उन निवेशकों की जिन्होंने अपनी महेनत का पैसा घर खरीदने में लगा दिया , लेकिन आज तक न उनको घर मिला , न ही पैसा |

 

दरअसल आम्रपाली बिल्डर ने अभी तक अपने किसी भी प्रोजेक्टों पूरा नहीं किया है , जिससे निवेशक काफी परेशान हो चुके है | जिसको लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आम्रपाली के सभी प्रोजेक्टों पर बिल्डर – बायर्स की समिति ने दो दिन लगातार जाकर निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट तैयार की |

 

आपको बता दे की जब इन समिति ने आम्रपाली के सभी प्रोजेक्टों पर निरीक्षण किया तो देखा की हर टावर की स्थिति बहुत ख़राब हो चुकी है , सभी प्रोजेक्टों पर काम बंद है , सरियों में जंग लगे हुए है | जिसकों देखकर निवेशकों की आँखे नम हो गयी की अब क्या होगा | क्या घर का सपना कभी पूरा हो पाएगा | वही दूसरी तरफ ये मामला सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा है , जिसकों लेकर निवेशक आस बनाए बैठे है की सुप्रीम कोर्ट जल्द ही उनके हक में फैसला सुनाएगा | वही इस मामले में निवेशकों का कहना है की फ्लैट की उम्मीद में छुट्टी लेकर आते है की शायद प्रोजेक्ट में काम शुरू हो चूका होगा , लेकिन जब यहाँ आकर देखते है की अभी तक कोई भी प्रोजेक्टों में कार्य नहीं हुआ है , तब बहुत ज्यादा निराशा हाथ लगती है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.