अंडमान निकोबार को दिसम्बर 2018 तक पूरी तरह ग् रीन एनर्जी पर लाना लक्ष्य- गृहमंत्री श्री रा जनाथ सिंह

अंडमान निकोबार को दिसम्बर 2018 तक पूरी तरह ग्रीन एनर्जी पर लाना लक्ष्य- गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह

अंडमान द्वीप समूह के अनाम द्वीपों का नामकरण किया जाएगा…..

पोर्ट ब्लेयर, 7 अप्रैल

अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के तीन दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दिसंबर 2018 तक इस द्वीप समूह को एक 100% हरे और स्वच्छ ऊर्जा द्वीप बनाने की कल्पना की है । जिसके लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। गुप्तापारा और चिदयाटापू में कुल 25 मेगावॉट क्षमता के दो सौर ऊर्जा संयंत्रों की नींव रखने के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री ने यह जानकारी दी। गृहमंत्री ने कहा कि इस 25 मेगावॉट सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के साथ, बिजली उत्पादन के लिए डीजल की निर्भरता कम हो जाएगी और प्रदूषण भी जुड़ा होगा जो स्वास्थ्य और दीर्घायु पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है। उन्होंने कहा भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर चिंतित है। इस मौके पर केन्द्रीय गृह मंत्री के साथ अंडमान निकोबार के उपराज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी, संसद सदस्य श्री विष्णु पद रे, मुख्य सचिव श्री अनिंडो मजूमदार भी मौजूद थे। शिलान्यास समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हालांकि यह द्वीप समूह देश की मुख्य भूमि से बहुत दूर है, लेकिन अंडमान निकोबार के निवासियों साथ मजबूत भावनात्मक लगाव और उनके लिए भारत सरकार के पास मजबूत और गहरी प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा किभारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व के तहत सरकार का उद्देश्य दूर द्वीपों पर विशेष जोर देने के साथ देश के हर जगह और कोने में विकास सुनिश्चित करना है। केन्द्रीय गृह मंत्री ने आइलैंड्स की उनकी यात्रा पर भावभीने और परम्परागत स्वागत के लिए निवासियों को धन्यवाद दिया।

श्री सिंह ने उपराज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी के सक्षम नेतृत्व में चल रहे विकास कार्यों की गति पर भी संतोष व्यक्त किया । उन्होंने द्वीपों के विकास के लिए संसद सदस्य श्री बिष्णु पडा रे के प्रयासों की भी सराहना की।

श्री सिंह ने कहा कि इन द्वीपों में 608 द्वीप हैं जिनमें से केवल 200द्वीप नाम हैं। शेष द्वीपों, जिन्हें अब तक नामित नहीं किया गया है, का नामकरण किया जाना चाहिए ताकि हमारे देश के लोग उनके बारे में जान सकें । भूमि पुनर्वास के मुद्दे के बारे में, गृह मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर सार्थक समाधान के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। उपराज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी ने गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह का स्वागत करते हुए इसे अंडमान-निकोबार के लिए एक महत्वपूर्ण दिन बताया । उपराज्यपाल महोदय ने कहा कि ये द्वीप हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के दिल के भी बहुत करीब हैं, जो हमेशा द्वीपवासियों के कल्याण के लिए सोचते हैं ।लेफ्टिनेंट गवर्नर ने बताया कि वर्तमान सरकार ने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी दी है जो आइलैंडर्स को लाभ पहुंचाएगी।केंद्र सरकार ने 1100 करोड़ रुपए के ऑप्टिकल फाइबर केबल प्रोजेक्ट को अपनी मंजूरी दे दी है जो लम्बे समय से लंबित था। यह परियोजना 2018 तक पूरा होने की उम्मीद है।

प्रो. मुखी ने कहा कि 333 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग से 82 किलोमीटर सड़क सुधार और दो लेन की सड़कों के रूप में विकसित किया जाएगा। परियोजना की लागत 521 करोड़ रुपए होगी, जिसकी नींव जल्द ही रखी जाएगी। लेफ्टिनेंट गवर्नर ने बताया कि सरकार ने दो पुलों के निर्माण को मंजूरी भी दी है । जिनके लिए 217 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं। इनकी आधारशीला भी जल्दी ही रखी जाएगी । इन पुलों के निर्माण से मध्य अंडमान में रहने वाले लोगों काफी फायदा होगा और इस क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी। लेफ्टिनेंट गवर्नर ने लिटिल अंडमान में लहरों से बिजली बनाने के लिए वैकल्पिक ऊर्जा परियोजनाओं के बारे में भी उल्लेख किया, जिन्हें आने वाले दिनों में द्वीपों को लागू किया जाएगा।

Comments are closed.