आम बजट 2017 का लाइव स्क्रीन पर देखते हुऐ जंतर मंतर पर लोग ,

आम बजट 2017 पेश होने से पहले देश की जनता को बेसब्री से इसका इन्तजार था कि आम बजट से उनको इस बार फायदा होगा या अबकी बार भी निराशा ही हाथ लगेगी, और आज जैसी ही आम बजट संसद मे फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने बजट पर बोलना चालू किया, वैसे ही जंतर मंतर पर लगी लाइव स्क्रीन के सामने लोगो का हजूम लगना चालू हो गया है और लोग बड़े ध्यान से सुनने मे लगे है , अब शाम को ही मालूम चलेगा को आम बजट 2017 लोगो रहत भरा है या नही ।

जितेंद्र पाल – Ten News

Comments are closed.