ई-कामर्स,डिजिटल और कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत स रकार ने भी इसकी शुरुआत कर दी

ई-कामर्स,डिजिटल और कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग,सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार ने भी इसकी शुरुआत कर दी | इस अवसर पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष श्री विनय कुमार सक्सेना ने आयोग के नई दिल्ली स्थित खादी लाँज में PAYTM द्वारा बिक्री का विधिवत उद्घाटन किया |
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि PAYTM के माध्यम से खादी और ग्रामोद्योग के उत्पादों की बिक्री में भारी वृद्धि होगी जिससे गरीब खादी कत्तिनों एवं बुनकरों की आमदनी में भी बढ़ोत्तरी होगी | उन्होंने बताया की PAYTM तीन महीने तक अपनी सेवाए मुफ्त में देगा |
इस अवसर पर श्री सत्यनारायण, उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी खादी और ग्रामोद्योग आयोग (उत्तर क्षेत्र), श्री भूषण पाटिल, अध्यक्ष,श्री सुरेंदर पाल सिंह उपाध्यक्ष (मार्केटिंग प्लेस) PAYTM, श्री ए.के.गर्ग, प्रबन्धक, खादी इण्डिया भी उपस्थित थे |

Comments are closed.