कुछ ही महीनों में सरकार फिर से जारी करेगी 1000 रुपए के नोट
कुछ ही महीनों में सरकार फिर से जारी करेगी 1000 रुपए के नोट
नई दिल्ली। पिछले दो दिनों में देश में बहुत कुछ बदला है। 500 और 1000 के पुराने नोट बंद हो चुके हैं, 500 और 2000 के नए नोट बाजार में आ चुके हैं। इसके बाद अब तैयारी हो रही है फिर से 1000 रुपए के नोट वापस लाने की। इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी शक्तिकांत दास ने कहा है कि अगले कुछ महीनों में नए कलर और डिजाइन में 1000 रुपए के नए नोट जारी किए जाएंगे।
आरबीआई के दो तीन लोग इन नोट्स की डिजाइन तय कर रहे हैं। दास ने ये भी कहा कि बाद में 50 और 100 रुपए के नोट में भी बदलाव किए जाएंगे। सरकार इसकी भी तैयारी कर रही है। दास ने बताया – नए डिजाइन, फीचर्स और कलर में एक हजार के नोटों को दोबारा से शुरू किया जाएगा। अगले कुछ महीनों में ये काम पूरा हो जाएगा। आरबीआई के दो से तीन लोग 1000 रुपए के नोट की डिजाइन के काम में लगे हुए हैं।
फाइनेंस मिनिस्ट्री के एक अफसर के मुताबिक 500 और 2000 के बीच में 1000 रुपए के नोट लाने की जरूरत थी। सरकार इस बात का फैसला पहले से कर चुकी है। ऐसा माना जाता है कि 1000 रुपए के नोट की सबसे ज्यादा डुप्लीकेसी होती है। इसलिए उसकी डिजाइनिंग और सिक्युरिटी को नए नोट में खास तौर से ध्यान दिया जाएगा।