चुनाव आयोग से मिलने पहुचे रामगोपाल यादव और रामनरेश अग्रवाल
समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव और रामनरेश अग्रवाल और अन्य नेता भी अभी चुनाव आयोग से मिलने पहुचे है जिस तरह कल समाजवादी के मुखिया मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह शिवपाल यादव और जया प्रदा मिलने चुनाव आयोग से थे और पार्टी चुनाव चिन्ह के लिए अपना पक्ष रखा था उसी तरह दूसरे खेमे मे बटी पार्टी के नेता भी आज पार्टी चुनाव चिन्ह पर अपना दावा जताने के लिये चुनाव के पास पहुचे है चुनाव आयोग दोनों पक्षको की बात सुनकर फैसला लेगा की पार्टी का सिम्बल किसको दिया जाये, अगर दोनों खेमे मे सहमती बनती है तो फैसला जल्दी हो जायेगा , अगर दोनों खेमे की बात नही बन पाती है ऐसे मे चुनाव आयोग पार्टी के एक खेमे को वोही सिम्बल देगा और दूसरे खेमे को दूसरा सिम्बल दे सकता है अब देखना है चुनाव क्या फैसला देता है। और समाजवादी पार्टी की लड़ाई का यहाँ पर अंत होता है या ये आगे भी जारी रहता है ।जितेंद्र पाल – TEN NEWS
Comments are closed.