पश्चिम बंगाल निकाय चुनाव: मुर्शिदाबाद जिल े के डोमकल इलाके में 21 में से 18 सीटें TMC को मिली
पश्चिम बंगाल निकाय चुनाव: मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल इलाके में 21 में से 18 सीटें TMC को मिली
कोलकाता। रामनवमी पर बीजेपी, आरएसएस वालों ने बंगाल में हथियारों के साथ निकालीं बाइक रैलियां, ममता बनर्जी बोलीं थी कि दूसरों को भड़काओ मत।
पश्चिम बंगाल के निकाय चुनावों के नतीजे आ गए हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुआई वाली तृणमूल कांग्रेस को मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल इलाके में 21 में से 18 सीटें मिली हैं।
बाकी तीन सीटों में एक कांग्रेस को और सीपीआई (एम) को 2 सीटें मिली हैं। ये तीनों उम्मीदवारों बाद में टीएमसी में शामिल हो गए। पार्टी ने मृनिक निकाय चुनावों में भी जीत हासिल की है। उसे 9 में से 6 सीट मिली हैं।
Comments are closed.