बी एम सी मे चुनाव मे दोनों भाई राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक साथ लड़ सकते है

सूत्रों के मुताबिक बीएमसी चुनाव में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे साथ आ सकते हैं. सूत्र बता रहे हैं कि शिवसेना राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस को 227 में से 50 सीटें लड़ने के लिए दे सकती है. अभी बीएमसी पर शिवसेना का कब्जा है. बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद शिवसेना और एमएनएसमें दोस्ती बढ़ने की खबर आ रही है.आपको बता दें कि शिवसेना-बीजेपी का बीएमसी में गठबंधन टूट गया है. बीएमसी चुनाव में गठबंधन टूटने के बाद क्या अब राज्य सरकार पर किसी तरह का संकट आ सकता है? शिवसेना ने फिलहाल इस बात से इनकार कर दिया है. लेकिन बीएमसी चुनाव के नतीजों के बाद क्या होता है इस पर सबकी निगाहें लगी हैं. कल ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बेहद सख्त लहजे में ये कहते हुए बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का एलान कर दिया था कि वो अब किसी के आगे कटोरा लेकर नहीं खड़े रहेंगे. इसके साथ ही ये साफ हो गया है किअब बीएमसी चुनाव में बीजेपी और शिवसैनिकों के बीचमुंबई की सड़कों पर घमासान होगा. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या शिवसेना राज्य और केंद्र में भी बीजेपी से अपना गठबंधन तोड़ेगी?

जितेंद्र पाल – ten news


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Comments are closed.