यूपी की अखिलेश सरकार में क़द्दावर कैबिनेट मंत्री आज़म ख़ान का सनसनीख़ेज़ बयान

* लखनऊ बिग ब्रेकिंग÷

यूपी की अखिलेश सरकार में क़द्दावर कैबिनेट मंत्री आज़म ख़ान का सनसनीख़ेज़ बयान

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले मुस्लिम वोटबैंक को लेकर लिखी चिट्ठी

इशारों-इशारों में समाजवादी पार्टी की लाइन से हटते दिखे आज़म ख़ान

मौजूदा हालात को लेकर मुस्लिम वोटबैंक को सतर्क रहने की दी नसीहत

सूबे में बीजेपी की सरकार ना बने इसके लिये कोशिश करे मुस्लिम वोटबैंक-आज़म ख़ान

सेक्युलर हिंदूओं के साथ रहना चाहता है मुसलमान लेकिन हारी हुई लड़ाई नहीं लड़ेगा मुसलमान-आज़म ख़ान

बेभरोसा राजनैतिक ताक़त का सहयोगी नहीं बनना चाहता मुसलमान-आज़म ख़ान

बड़ा सवाल-क्या समाजवादी पार्टी से आज़म ख़ान का हो गया है मोहभंग???

क्या इशारों-इशारों में समाजवादी पार्टी को वोट ना देने की बात कह रहे हैं आज़म ख़ान???

क्या एसपी की जगह बीएसपी को विकल्प बताने की कोशिश कर रहे हैं आज़म ख़ान???

पिछले यूपी विधानसभा सत्र में बीएसपी के नीले रंग की शर्ट पहनकर समाजवादी पार्टी को ‘डूबता हुआ जहाज़’ बता चुके हैं आज़म ख़ान

उस्मान सिद्दीक़ी-दिल्ली।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Comments are closed.