रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग से मिलने के बा द कहा कि अखिलेश यादव की पार्टी ही असली समाजवाद ी पार्टी है

चुनाव आयोग से मिलने के बाद मिडिया से रूबरू होते हुए कहा कि चुनाव आयोग को हमने एक लेटर दिया है जिस मे हमने अपना पक्ष रखा है और बताया है कि समाजवादी पार्टी पर असली हक़ हमारा है अखिलेश यादव जी की पार्टी ही असली समाजवादी पार्टी है इसलिये सिम्बल भी हमारा ही होना चाहये , रामगोपाल यादव ने कहा चुनाव आयोग ने हमारी बात को पूरी ध्यान पूर्वक से सुना है और अपना पक्ष रख दिया है अब चुनाव आयोग को फैसला करना है ।जितेंद्र पाल – TEN NEWS

Comments are closed.