यूपी में कोरोना मरीजों का आंकडा 14 हजार के पार, 24 घंटे में 480 नए मामले

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

Noida (16/06/2020) : कोरोना वायरस महामारी के बीच आज अनलॉक-1 का 16 वां दिन है। ज्यादातर जिलों में कोरोना से बचाव को लेकर लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने अफसरों से दो टूक कहा है कि अनलॉक का मतलब मनमानी नहीं है।

अनलॉक के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाए। एनसीआर के जिलों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत पर सीएम ने जोर दिया। बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 480 नए मरीज मिले। अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 14095 हो गई है। वहीं, मौतों की संख्या 417 हो गई है। प्रदेश में8610 मरीज ठीक हो गए हैं।

बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 60 मरीज नोएडा में सामने आए। 18 संक्रमितों की कोरोना के चलते जान गई है। आगरा, मेरठ, कानपुर, गाजियाबाद, बुलंदशहर के दो-दो लोग और जौनपुर, हापुड़, प्रतापगढ़, हरदोई, महाराजगंज, जालौन, मैनपुरी और एटा में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है।

इसके अलावा 342 मरीज संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में 8,610 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।

नोएडा में 76, लखनऊ में 40, संभल में 32, मेरठ में 25, कानपुर में 19, आगरा, मुजफ्फरनगर में 16-16, गाजियाबाद में 15, मुरादाबाद में 14, हमीरपुर में 13, अलीगढ़, बरेली में 11-11, हरदोई, बुलंदशहर, अयोध्या, सहारनपुर, फिरोजाबाद, मथुरा में 10-10, जौनपुर, अमेठी, जालौन में 9-9, रामपुर में 7, वाराणसी, इटावा, महोबा, मैनपुरी, मिर्जापुर में 6-6, उन्नाव, बागपत, अंबेडकरनगर, सिद्धार्थनगर, प्रतापगढ़ में 5-5, बस्ती, बाराबंकी, गाजीपुर में 4-4, बिजनौर, सुल्तानपुर, गोरखपुर, फर्रुखाबाद, हाथरस में 3-3, प्रयागराज, फतेहपुर, कन्नौज, पीलीभीत, बलिया, भदोही, झांसी, एटा, शाहजहांपुर में 2-2, आजमगढ़, संतकबीरनगर, देवरिया, रायबरेली, गोंडा, अमरोहा, चित्रकूट, बदायूं, कासगंज, शामली, श्रावस्ती, मऊ में एक-एक मरीज मिला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.