In 35 days 216 News Channels license cancelled
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा 35 दिनों में कुल 216 टीवी चैनलों के लाइसेंस निरस्त किए जा चुके हैं।
जिन टीवी चैनलों का लाइसेंस रद्द हुए, उनमें स्टार इंडिया के तीन टीवी चैनलों, बी4यू प्लस, बी4यू हिट्ज, डिज्नी ब्रॉडकास्टिंग इंडिया, यूटीवी बॉलिवुड, एचबीओ डिफाइंड, एचबीओ हिट्स, होमशॉप 18 गोल्ड, एनडीटीवी मेट्रोनेशन, चैनल 99 मीडिया, टीवी99, सीएनईबी, कलिगनार एशिया, केबीसी न्यूज, नक्षत्र सप्तरंग, स्पेस टीवी, सीनियर1 टीवी, आजाद, यूएफएक्स, इंटरेक्टिव टीवी के नाम शामिल।