भाजपा की राह में योगी समर्थकों का रोड़ा

भाजपा की राह में योगी समर्थकों का रोड़ा

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को कई तरह के विरोधों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ वाराणसी दक्षिण से सात बार से विधायक रहे श्याम देव राय चौधरी को टिकट नहीं दिए जाने से परेशान उनके समर्थकों ने हंगामा कर दिया है, जिसे मनाने को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को जाना पड़ा तो दूसरी ओर पूर्वांचल में योगी आदित्यनाथ का संगठन हिंदू युवा वाहिनी ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हिंदू युवा वाहिनी ने तो अपने प्रत्याशी भी घोषित करना शुरू कर दिया है और अब तक 6 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुका है। हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने योगी आदित्यनाथ का अपमान किया है और वे अपने संस्थापक का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।
योगी आदित्यनाथ की उपेक्षा से नाराज है वाहिनी
सुनील सिंह का कहना है कि उनके संगठन का पूर्वांचल में अपना आधार है और उन्होंने पिछली लोकसभा चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी के लिए काम किया लेकिन उसके बदले उनके संस्थापक योगी आदित्यनाथ को कुछ नहीं मिला। सुनील सिंह कहते हैं कि हालांकि योगी को भाजपा ने सांसद बनाया लेकिन यह बहुत छोटी उपलब्धि है। उन्हें उम्मीद थी कि योगी को मंत्री बनाया जाएगा लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने ऐसा नहीं किया। सुनील सिंह कहते हैं कि हिंदू युवा वाहिनी से भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने वादा किया था कि उत्तर प्रदेश के चुनाव के समय योगी आदित्यनाथ को बड़ी भूमिका दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं किया गया। भाजपा ने उत्तर प्रदेश में परिवर्तन यात्रा की लेकिन उसमें भी योगी आदित्यनाथ को जगह नहीं दी गई। उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष के लिए केशव प्रसाद मौर्य को चुना गया लेकिन योगी का नाम सामने नहीं लाया गया। इसी तरह बार-बार कहने के बावजूद उनका नाम मुख्यमंत्री पद के लिए घोषित नहीं किया गया।

पूर्वांचल में हिंदू युवा वाहिनी ने उतारे उम्मीदवार
हिंदू युवा वाहिनी का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने बार-बार योगी आदित्यनाथ का अपमान किया है और वे उसका बदला भाजपा से लेंगे। इसके लिए वह पूर्वांचल में कम से कम सौ सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

भाजपा ने योगी के ऊपर काला जादू
हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष से जब योगी आदित्यनाथ की सहमति के बारे में बात की गई तो उनका कहना था कि भाजपा ने योगी आदित्यनाथ के ऊपर काला जादू कर दिया है जिस कारण योगी जी को भाजपा की हर बात अच्छी लगती है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो योगी आदित्यनाथ ने दस प्रत्याशियों की सूची भाजपा नेतृत्व को सौंपी थी लेकिन उसमें से केवल दो को ही टिकट दिया गया, जबकि पूर्वांचल में योगी आदित्यनाथ सबसे लोकप्रिय नेता हैं।
हिंदू युवा वाहिनी एक गैर राजनीतिक संगठन-योगी
हालांकि, इसके बारे में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उम्मीदवारों की घोषणा से उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे पूरा संगठन नहीं बल्कि इसके कुछ लोग ही शामिल हैं। भाजपा सांसद का कहना है कि इनसे पहले भी बात हो चुकी है और इसके बाद भी अब सम्बन्धित लोग ऐसा कर रहे हैं तो यह घोर अनुशासनहीनता होगी लिहाजा संबंधित लोगों के खिलाफ उसी अनुसार कार्रवाई होगी। योगी का कहना है कि वैसे भी हिंदू युवा वाहिनी एक गैर राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संगठन है इसलिए इसके नाम पर चुनाव लडऩा गैर-कानूनी है।

Comments are closed.