सेक्टर 50 की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन, अध्यक्ष ने ली शपथ
ROHIT SHARMA / RAHUL JHA
नोएडा :– नोएडा आरडब्लूए सेक्टर 50 की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया , जिसमे विमल शर्मा और उनके पैनल के सदस्यों ने शपथ ग्रहण की | आपको बता दे की विमल शर्मा पैनल द्वारा सेक्टर 50 के चुनावों में पांचवी बार विजय हासिल की है। दिंनाक 23 जून 2019 को चुनाव अधिकारी आर० आर० वर्मा (सेवानिवृत सहायक आयुक्त उद्योग) द्वारा कार्यकारिणी के चुनाव कराए गए थे। इन चुनावों में विमल शर्मा पैनल द्वारा सभी पदों पर जीत हासिल की थी।
शपथ ग्रहण समारोह में गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ० महेश शर्मा, एन० पी० सिंह (अध्यक्ष फोनरवा) और नॉएडा की सभी आर० डब्लू० ए० के अध्यक्ष और महासचिव तथा समस्त सेक्टर के निवासी शामिल रहे ।
शपथ ग्रहण समारोह में लगातार पांचवी बार अध्यक्ष बने विमल शर्मा से टेन न्यूज़ ने ख़ास बातचीत की और आगे उनकी क्या प्राथमिकताएं होंगी, उनको लेकर विस्तार से चर्चा की। उनका कहना है कि लगातार 10 साल से वे और उनकी टीम सेक्टर के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं और उनकी कोशिश रहती है कि सेक्टर में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े |
उन्होंने कहा की सेक्टर 50 में साफ सफाई , बिजली , पानी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्राथमिकता रहेगी | इस सेक्टर में पहले से ही इन विषय पर काम किया जा रहा है , साथ ही आगे भी इस पर काम किया जाएगा | जिससे साफ सफाई , बिजली , पानी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निवासियों को परेशानी का सामना न करना पड़े |
साथ ही उनका कहना है की बहुत से सेक्टरों के मुकाबले में सेक्टर 50 बहुत ही बढ़िया रहा है , सेक्टरों के अंदर जितने भी पार्क है | उसको सही तरिके से रखरखाव किया जाता है , लेकिन एक समस्या है जिसको दूर करने की जरूरत है , वो है सेक्टर से लगे गाँव बरोला की | अगर प्राधिकरण इस सेक्टर की बॉउंड्री वाल को ऊंचा कर दे तो बहुत सी समस्याओं का निस्तारण हो सकता है , क्योकि गाँव के लोग बॉउंड्री वॉल को लांघकर कर सेक्टर में घुस जाते है , साथ ही देर रात पार्कों में बैठकर शराब पीते है |
इस मामले में बहुत से लोगों को मौके पर पकड़ा है , साथ ही इसकी सुचना पुलिस को भी दे चुके है | वही दूसरी तरफ इस समस्या का फायदा बदमाश भी उठाते है , जिसके कारण चोरी और लूट जैसी घटनाएं हो जाती है | फ़िलहाल इस समस्या का निस्तारण पहले किया जाएगा , नोएडा प्राधिकरण के अधिकारीयों से बात करके इसका हल निकाला जाएगा | सुरक्षा की बात करे तो इस साल लक्ष्य रखा गया है की हर चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाए , जिससे वारदात पर अंकुश लग सके |
वही इस शपथ ग्रहण समारोह में फोनरवा के अध्यक्ष एनपी सिंह ने विमल शर्मा को बधाई दी | उन्होंने कहा की विमल शर्मा ने सेक्टर 50 में बहुत काम किया है , जिसका रिजल्ट आप देख सकते है की विमल शर्मा और उनका पैनल ने लगातार जीत हासिल की है | विमल शर्मा ने इस सेक्टर में आज तक कोई समस्या नहीं आने दी है , अगर कोई भी समस्या आती है तो जल्द से जल्द उसका निस्तारण करवाते है |
वही दूसरी तरफ इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति रहे गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए विमल शर्मा की जमकर तारीफ की | उन्होंने कहा की इस सेक्टर 50 में जितना विकास हुआ उसका श्रेय विमल शर्मा और उनके पैनल को जाता है | साथ ही उनका कहना है की मेरा और विमल शर्मा की जन्मभूमि और कर्मभूमि एक है , विमल शर्मा ने इस सेक्टर में लगातार पांचवी जीत हासिल की, जो एक रिकॉर्ड बन गया है | डॉ महेश शर्मा ने कहा की विमल शर्मा से यह आशा है की वो इस सेक्टर के निवासियों को परेशानी का सामना न करवाए |
Photo Highlights: Newly elected Noida Sector 50 RWA Executives takes oath
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.