देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकाॅर्ड 9,983 मामले, अब तक 7 हजार की मौत

Abhishek Sharma

देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 9,983 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 206 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 2,56,611 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 7,135 तक पहुंच गया है। देश में फिलहाल 1,25,381 एक्टिव केस हैं।

वहीं 1,24,095 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस बीच देश भर में आज से कई राज्यों में मॉल, होटल-रेस्टोरेंट और धर्म स्थलों के दरवाजे खुल गए हैं। सरकार ने इन्हें कई शर्तों के साथ आज से खोलने की अनुमति दी है।

उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव एएम प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोरोना के 4320 एक्टिव मामले हैं। 6344 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं, राज्य में अब तक कोरोना के चलते 283 लोगों की जान जा चुकी है।

इसके साथ ही प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि कल प्रदेश में 13236 कोरोना के सैंपल लिए गए जो कि अब तक की राज्य में सबसे अधिक टेस्टिंग है।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.