बाबा रामदेव ने किया नोएडा डायलॉग का शुभारंभ , आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर साधा निशाना

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नोएडा :– नोएडा के सेक्टर-18 स्थित रेडिसन ब्लू होटल में दो दिवसीय नोएडा डायलॉग का आयोजन किया गया है । वही आज इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबा रामदेव रहे | साथ ही इस कार्यक्रम की शुरुआत बाबा रामदेव और बीजेपी के प्रवक्ता गोपाल कृष्ण ने दीप जलाकर की |

वही इस कार्यक्रम में बीजेपी के प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने सभी गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की नोएडा यूपी का शो विंडो है और नोएडा डायलॉग का उद्देश्य इसे विश्व के प्रमुख शहरों में से एक बनाना है। साथ ही इस कार्यक्रम में क्लीन नोएडा , सिक्योरिटी फॉर ऑल ,हैल्थकेयर , इंफ्रास्ट्रक्चर , वेस्ट मैनेजमेंट जैसे विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की जाएगी। जिसमे प्रमुख बातें सामने निकलकर आएगी , किस तरह गौतमबुद्ध नगर में विकास के पंख लग सके , जिससे हर राज्य में जिला गौतमबुद्ध नगर का नाम हो सके |



वही दूसरी तरफ इस कार्यक्रम में गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र के पांचों विधानसभाओं के विधायक, नोएडा से विधायक पंकज सिंह, जेवर से विधायक धीरेंद्र सिंह, दादरी से विधायक तेजपाल नागर, खुर्जा से विधायक विजेंद्र सिंह और सिकंद्राबाद विधानसभा के विधायक बिमला सोलंकी समेत नोएडा के गणमान्य लोग शामिल रहे ।

वही इस कार्यक्रम में सबसे पहले बाबा राम देव ने आतंकी हमले में हुए शहीदो को लेकर मौन धारण देकर श्रदांजलि दी और नमन किया। वही इस कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने सभी गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की देश को एकजुट होकर मोदी को ये बोल देना चाहिए हाफिज सईद और अजहर मजहूद को अब जिंदा नहीं रहना चाहिए | पाकिस्तान में एक भी आतंकी शिविर नहीं बचना चाहिए |

बाबा ने रामदेव ने कहा कि मैं हमेशा एक बात कहता हूं सन्यासी होने से पहले मैं एक भारत का नागरिक हूं और इसलिए सन्यास धर्म में हम वेद को हम सर्वोच्च मानते हैं | वेद का विधान हमारे जीवन का संविधान है। सन्यास के लिए मेरा वेद मेरा प्रमाण है और देश के लिए मेरे संविधान प्रमाण है, इसलिए मेरा धार्मिक आध्यात्मिक जीवन वेद के अनुसार चलेगा और देश संविधान के अनुसार चलेगा।

देश की एकता अखंडता और संपूर्णता को कल जब कोई बात आती है तब सब कामों से पहले मेरा देश है, इसलिए राष्ट्र धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं होता, राष्ट्र प्रेम से बड़ा कोई प्रेम नहीं होता और राष्ट्र सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं होती। राष्ट्र की एकता अखंडता बनाए रखना हम सबका सामूहिक दायित्व है।

कल जिस तरह से हमारे 44 सीआरएफ के जवानों की शहादत हुई और रोज कहीं ना कहीं भारत जैसे महान शक्तिशाली देश को तोड़ने की साजिश रची जाती हैं, तो अब देश को एकजुट होकर के मोदी को कह देना चाहिए कि हाफिज सईद और अजहर महमूद अब जिंदा नहीं बचना चाहिए । पाकिस्तान में जितने भी आतंकवादी शिविर चल रहे हैं उनको ध्वस्त करने के लिए रणनीति बननी चाहिए उसमें यह निश्चित किया जाए कि पाकिस्तानी के कब्जे वाले कश्मीर में एक भी आतंकवादी शिविर ना बचे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.