BHARTIYA KISAN UNION BHANU – PROTESTED AT NOIDA AUTHORITY TO PRESS 21 DEMANDS

Galgotias Ad

ROHIT SHARMA , TEN NEWS

भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने आज अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर नॉएडा प्राधिकरण के गेट पर धरना दिया और डीसीईओ को ज्ञापन सोपा। इससे पहले भी किसान यूनियन भानु ने नॉएडा प्राधिकरण के गेट पर अपनी मांगों को लेकर धरना दिया था लेकिन उनकी मांगे पुरी न होने के कारण आज फिर से भानु के किसानो ने नॉएडा प्राधिकरण के गेट बंद कर धरना दिया और अपनी मांगे पूरी करने के नारे लगाये। भारतीय किसान यूनिय ने अपनी 21 सूत्रीय मांगों को पूरा करने को लेकर नॉएडा प्राधिकरण के डीसीईओ को ज्ञापन सोपते हुए धरना प्रदर्शन किया। आपको बता दे की भानु के किसानों ने आज से तीन महीने पहले भी अपनी मांगों को लेकर प्राधिकरण के गेट पर धरना दिया था। और अब उनका कहना है उनकी मांगे पूरी की जाये नही तो वह बड़ा कदम उठाने पर मजबूर हो जाएंगे। प्राधिकरण के डीसीईओ सौम्य श्रीवास्तव का कहना है कि भारतीय किसान यूनियन भानु ने आज उन्हें अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा हैं जिसको लेकर किसानो ने एक सप्तह के अंदर एक बैठक करने को कहा हैं। जिसमे हम उन्हें सुचना कर किसानों के साथ बैठक कर उनकी मांगों का निराकरण करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.