बीजेपी प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा ने दादरी में तूफानी दौरा कर मांगी वोट

Abhishek Sharma

Election2019 (05/04/19) : भारतीय जनता पार्टी के गौतमबुद्धनगर के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने दादरी में जनसंपर्क कर नुक्कड़ सभाएं डीसेंट पब्लिक स्कूल , ईदगाह , रूपबास रोड, गॉड धर्मशाला, तहसील परिसर,  अग्रवाल धर्मशाला , पंजाबी कुटिया, पंजाबी धर्मशाला , बागवालान कॉलोनी , प्रजापति धर्मशाला  राम वाटिका , हरी नगर , मधु सुधन भवन, नयादर गंज दादरी में जनसंपर्क कर वोट मांगे।

 

इस अवसर पर कॉलोनी वासियों ने उनका भव्य स्वागत किया और उन्होंने कहा कि यह देश का चुनाव है देश को मोदी की जरूरत है , देश की जनता को पता है कि किसके हाथ में देश सुरक्षित है।  देश और क्षेत्र के विकास के लिए एक बार फिर मोदी सरकार को मौका दें। देश की युवा शक्ति भाजपा के साथ है , देश का किसान , देश का मजदूर , देश का व्यापारी भारत की मजबूत सरकार बनाने के लिए भाजपा को वोट करें। 



इस अवसर पर उनके साथ दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर , चेयरमैन गीता पंडित , राजा रावल , विधानसभा संयोजक चक्रेश जैन , वेद प्रकाश गुप्ता , अन्नू पंडित , नीरज शर्मा , अभिषेक शर्मा , अभिषेक कौशिक , जग भूषण गर्ग , दीपक भारद्वाज , ईश्वर वर्मा , राजीव सिंघल ,मुकेश शर्मा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे।

Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.