बीजेपी प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा ने दादरी में तूफानी दौरा कर मांगी वोट
Abhishek Sharma
इस अवसर पर कॉलोनी वासियों ने उनका भव्य स्वागत किया और उन्होंने कहा कि यह देश का चुनाव है देश को मोदी की जरूरत है , देश की जनता को पता है कि किसके हाथ में देश सुरक्षित है। देश और क्षेत्र के विकास के लिए एक बार फिर मोदी सरकार को मौका दें। देश की युवा शक्ति भाजपा के साथ है , देश का किसान , देश का मजदूर , देश का व्यापारी भारत की मजबूत सरकार बनाने के लिए भाजपा को वोट करें।