नई पहल कवी सम्मलेन में अपर गन्ना आयुक्त एन पी सिंह ने कविताओं पर दिया व्याख्यान, नवोदित कवियों ने सुनाई अद्भुत रचनाएँ

Galgotias Ad

Lokesh Goswami | Jitender Pal Ten News Noida :

नयी उभरती हुई प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से नोएडा की संस्था “नई पहल” द्वारा आयोजित पच्चीसवाँ युवा कवि सम्मेलन युवा हास्य-व्यंग्य कवि विनोद पाण्डेय के संयोजन एवं संचालन  नोएडा स्टेडियम के गेट नम्बर ४ पर योगा सेन्टर में बड़े ही शानदार ढंग से सम्पन्न हुआ।इस बार के कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि डॉ राजपाल सिंह यादव जी ने किया । मुख्य अतिथि के रूप में अपर गन्ना आयुक्त(यूपी) श्री एन पी सिंह जी उपस्थित रहें एवं एसपी,ट्रैफिक (नोएडा) श्री अनिल झा जी का सानिध्य प्राप्त हुआ । काव्यपाठ करने वाले कवियों में सर्वश्री विपिन मिश्रा,मनोज कामदेव,अनन्य देवरिया,नीर गोरखपुरी,कवियित्री मुस्कान शर्मा एवं नवोदित कवि पंकज शर्मा प्रमुख थे ।

दीप प्रज्जवलन एवं आमंत्रित कवियों के सम्मान के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत युवा डॉ राजपाल सिंह यादव जी मधुर सरस्वती वंदना के हुआ ,उसके बाद नवोदित कवि पंकज शर्मा ने “मै लिपट तिरंगे में आया हूँ मत रो मेरी माँ” शीर्षक से कविता पढ़ देश के शहीदों को नमन किया | वास्तव में प्रथम बार कविता पढ़ रहे कवि पंकज शर्मा की भावपूर्ण कविता से सदन की आँखें नम हो गयी | पहली बार ही मंच से कविता पढ़ रही कवियित्री मुस्कान शर्मा ने जब श्रृंगार के मुक्तक पढ़े तो श्रोताओं ने हर एक पंक्ति का भरपूर स्वागत किया और तालियों से उनका खूब उत्साह बढ़ाया | कवि सम्मेलन में नोएडा के युवा कवि दीपक श्रीवास्तव ने मानस प्रसंग पर एक खूबसूरत रचना पढ़ कर सभी का मन मोह लिया | कवि नीर गोरखपुरी ने अपने चुटीले अंदाज में हास्य मुक्तकों से सभी को गुदगुदाया साथ ही साथ देश और समाज की बातों से भी लोगों को सोचने पर मजबूर किया | उनकी सकारात्मक एवं भावपूर्ण ग़ज़ल का एक शेर “जिंदगी अँधियों में है फिर भी दीप दिल से जलाये बैठा है ” विशेष रूप से सभी को बहुत पसंद आया और सभी ने जोरदार तालियॉँ बजाकर अपनी पसंद भी दर्ज करायी | आजकल मंचों पर अपनी धूम मचा रहे युवा कवि अनन्य देवरिया का अंदाज भी सबको खूब भाया | “आस्तीन के साँपों का कोई मनुहार नहीं होता ,आग पालने वालों आग का रिश्तेदार नहीं होता ” पंक्ति पढ़कर अनन्य देवरिया ने समाज में हो रही बिसंगतियों पर प्रहार किया | कवि मनोज कामदेव ने भी अपने सुंदर सुन्दर दोहों से घर और परिवार की छोटी छोटी भावनात्मक बातों को सुनाया तो उपस्थित श्रोता भावविभोर हो गए | उन्होंने परिवार की बात करते हुए पढ़ा कि “जिस आँगन में खेलकर पला बढ़ा परिवार ,आज वहीं पर बन गयी नफरत की दीवार ” ,जो सबको बहुत पसंद आयी | कवि विपिन मिश्रा जी ने आधुनिक सामाजिक स्थिति ,जीवन की भागदौड़ को शब्दों में पिरो कर बहुत ही खूबसूरत ढंग से प्रस्तुत किया जिसे श्रोताओं से खूब पसंद किया | उनकी कविता “ज़िल्लत की राम रहीमी से मेहनत के ही दो हाथ भले ,जीवन हो कठिन परिश्रम का तो ख़ुशी अन्त तक साथ चले” बहुत ही सार्थक सन्देश दे रही थी | अध्यक्षता कर रहे डॉ राजपाल सिंह यादव जी ने भी अपने छंदों से देश और समाज की बात की और नई पहल के इस सराहनीय पहल की बहुत प्रशंसा की | उन्होंने छंदों के माध्यम से कहा कि भेड़ियों की खाल में जो लोग छुपे हैं भगवान उनका सर्वनाश कर दीजिये” | उन्होंने पौराणिक बिम्ब को समेटते हुए बहुत सुन्दर सुन्दर छंद पढ़ कर कवि सम्मेलन को शिखर पर पहुँचाया | कवि सम्मेलन का संचालन कर रहे युवा कवि विनोद पांडेय बीच बीच में अपनी टिप्पणियों और हास्य छंदों से सबको गुदगुदाते रहे |

मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उत्तर प्रदेश के अपर गन्ना आयुक्त श्री एन पी सिंह जी ने साहित्य के महत्त्व की चर्चा करते हुए नई पहल की गतिविधियों को सराहा और कहा कि नोएडा की पहचान बन चुकी नई पहल एक दिन पूरे देश में जानी जाएगी | उन्होंने नए कवियों को बधाई देते हुए कहा कि नये रचनाकार निरंतर बड़े और प्रतिष्ठित भारतीय कवियों की कविताओं को भी पढ़ते रहे ताकि नए विचार और सोच का सृजन होगा | नई पहल की टीम को उन्होंने शुभकामनायें दी ,साथ ही साथ एक सुन्दर कविता पढ़कर सभी का मन मोह लिया | एस पी ट्रैफिक अनिल झा जी ने भी नई पहल को शुभकामनायें दी |

कवि सम्मेलन में उपस्थित सभी सुधी श्रोताओं ने भी खूब कविताओं का आनंद लिया साथ ही साथ कवियों के उत्साहवर्धन में जरा भी तालियाँ कम नही पड़ने दी।कार्यक्रम में नोएडा के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें जिनमें नोएडा लोकमंच अध्यक्ष श्री महेश सक्सेना,समाजसेवी एस पी गौड़ जी ,फोनरवा उपाध्यक्ष सुरेश तिवारी,योग प्रशिक्षक कंसल जी ,नोएडा स्टेडियम के पूर्व चीफ मेंटेनेंस इंजीनियर एम पी शर्मा जी ,डॉ रमा शर्मा जी ,समाजसेवी यूके भारद्वाज, डॉ नरेश शर्मा,राजीव गोयल,विष्णु सैनी,गुलशन शर्मा ,दिलबर नेगी ,अभिषेक अवस्थी जी प्रमुख रूप से उल्लेखनीय नाम है |

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.