10 जनवरी तक बंद रहेंगे 8वीं तक के सभी स्कूल -9वीं से 12वीं तक के स्कूल 10 बजे से खुलेंगे

Galgotias Ad

कड़ाके की ठंड के मद्देनजर जिलाधिकारी ने प्राथमिक से जुनियर हाईस्कूल (8वीं तक) के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 10 जनवरी तक के लिए बंद करने का आदेश दिया है। साथ ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के स्कूलों को 10 बजे खोलने का निर्देश दिया गया है।
कड़ाके की ठंड के चलते जिलाधिकारी चंद्रकांत ने गत 23 दिसंबर को सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को पहले 28 दिसंबर तक के लिए बंद करने का आदेश दिए थे, लेकिन ठंड में कमी न आने पर स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया गया। मंगलवार से सभी स्कूल खुल गए थे। स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के पैरेंट्स ने डीएम और शिक्षा विभाग से ठंड में स्कूल बंद करने की मांग की थी। गुरूवार को जिलाधिकारी ने बीएसए और डीआईओएस के साथ मीटिंग करके 8वीं तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है। डीएम चंद्रकांत ने बताया कि यदि प्राइवेट स्कूल आदेश का उल्लंघन करके शिक्षण कार्य जारी रखते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने इसकी जांच के लिए बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है। वहीं, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के स्कूल शुक्रवार से सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खुलेंगे।

Comments are closed.