लोकतंत्र की मूल आत्मा है वोटर लिस्ट, पूर्ण शुद्धता के साथ मतदाता सूची तैयार करे बीएलओं :डीएम एनपी सिंह

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 

जिलाधिकारी एनपी सिंह ने कहा कि भारत का लोकतंत्र विष्व प्रसिद्ध है और वोटर लिस्ट लोकतंत्र की मूल आत्मा है अतः सभी बीएलओं अपने अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर अपने बूथ की वोटर लिस्ट को पूर्ण षुद्धता के साथ तैयार करने में अपनी अहमं भूमिका निभायें ताकि जनपद के सभी बूथों की मतदाता सूची भारत निर्वाचन आयोग के दिषा-निर्देषानुसार मानकों के अनुरूप तैयार हो सकें। श्री सिंह कलेक्टेªट के सभागार में विधान सभा क्षेत्र 62 दादरी के उन बीएलओं के साथ बैठक कर रहे थे जिनके बूथों का ईपी एवं जेण्डर अनुपात आयोग के मानकों के अनुरूप नहीं है। उन्होनें सभी को निर्देष देते हुये कहा कि दादरी विधान सभा क्षेत्र में 850 जेण्डर अनुपात के सापेक्ष 772 है इससे स्पष्ट होता है कि वहाॅ 100 प्रतिषत महिलाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है। इसी प्रकार ईपी अनुपात 56 के सापेक्ष 61 होना संज्ञान में आया इससे यह स्पष्ट है कि जो मतदाता अब वहाॅ प्रवास नहीं कर रहे है उनका नाम बिलुपित नहीं किया गया है।उन्होनें सभी बीएलओं को निर्देष देते हुये उनका आहवान किया कि जेण्डर अनुपात सही करने के लिये सभी बूथों पर सम्बन्धित बस्ती एवं गांव में युवतियों का ग्रुप तैयार करते हुये उनके सहयोग से 100 प्रतिषत महिलाओं में नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की कार्यवाही की जाये। उन्होंनें दो टूक कहा कि सभी बीएलओं मोर्निंग वाक के रूप में अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण करते हुये 100 प्रतिषत घरों का सत्यापन करते हुये जिनकी आयु आगामी 1 जनवरी को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है या उससे अधिक है और उनका नाम मतदाता सूची में अभी दर्ज नहीं है उनके फार्म-6 भरवाने के उपरान्त उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की सघन कार्यवाही की जाये। उनके बूथ का ईपी रेषों भी मानकों के अनुरूप तैयार हो सकें उसके लिये ऐसे मतदाता जो अब वहाॅ नहीं प्रवास कर रहे है उनके फार्म-7 भरकर उन्हें फार्म-14 के माध्यम से नोटिस जारी कराते हुये उनके नाम मतदाता सूची से बिलुपित कराये जाये ताकि एक षुद्ध मतदाता सूची तैयार हो सके। डीएम ने कहा कि महिलाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के उद्देष्य से युवतियों के ग्रुप तैयार किये जायेगें उनमें से जो ग्रुप अच्छा एवं सराहनीय कार्य करेगें उन्हें सार्वजनिक रूप सम्मानित भी किया जायेगा। और उन्हें मतदाता प्रहरी के रूप में ब्राण्ड एम्बेसडर मानकर आगे भी उनके माध्यम से सहयोग प्राप्त किया जायेगा। उन्होनें कहा कि इसीप्रकार जिन बीएलओं के माध्यम से 1 अक्टूबर तक अपनी मतदाता सूची षुद्धता के आधार पर तैयार कर ली जायेगी गाॅधी जयन्ती के अवसर पर उन्हें भी सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि सूची तैयार करते हुये सभी बीएलओं द्वारा ऐसी कार्यवाही की जाये कि उनके क्षेत्र में एक भी मतदाता न छूट पाये और जो वहाॅ नहीं रहते है उनका नाम मतदाता सूची में रहने न पाये। श्री सिंह ने यह भी कहा इस कार्य में यदि कही पर भी पक्षधरता की षिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित अधिकारी एवं बीएलओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही भी की जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रषासन कुमार विनीत, उप जिलाधिकारी सदर राजेष कुमार सिंह, दादरी अमित कुमार सिंह, अतिरिक्त मजिस्टेªट षुभी काकन, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेष कुमार षर्मा सभी तहसीलदार गण, सुपरवाईजर, एवं बीएलओं द्वारा भाग लिया गया।-राकेष चैहान।
Leave A Reply

Your email address will not be published.