यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम : 10वीं 12वीं के रिजल्ट की तारीख हुई घोषित

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिये अच्छी खबर है। दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम 27 जून को घोषित किया जाएगा। इन परीक्षाओं में कुल 3,09,61,577 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया।

आपको बता दें कि बोर्ड परीक्षाओं में 10वीं के लिए 30,24,632 ने, जबकि 12वीं के लिए 25,86,440 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण करवाया था। कोरोना महामारी के चलते कॉपियों की मूल्यांकन में देरी हुई।

जानकारी के मुताबिक रिजल्ट दोपहर 12:30 बजे upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी किया जाएगा।

इस बार के रिजल्ट की खास बात यह है कि नतीजे तैयार करने की प्रक्रिया को अत्याधुनिक बनाया गया है। इसके लिए बोर्ड एक पोर्टल के जरिए नंबर और संशोधन कर रहा है। इससे पहले बोर्ड कर्मचारियों की टीमें जाकर रिजल्ट का काम करती थीं। इस बार बोर्ड ऑनलाइन ही रिजल्ट तैयार कर रहा है।

इस वर्ष परीक्षाएं रिकॉर्ड समय में हाईस्कूल की 12 व इंटरमीडिएट की 15 दिनों में खत्म हो गई लेकिन कोविड महामारी के कारण मूल्यांकन देर से शुरू हुआ लेकिन विपरीत परिस्थितियों में भी कम समय में मूल्यांकन खत्म किया। इस बार 5611072 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.