Delhi Attack on woman – Akhir kab tak?
जिस बिटिया की कल बुराड़ी में नृशंस हत्या हुई, अभी उनके परिवार से मिला। बिटिया जाते जाते कई सवाल छोड़ गई, पुलिस पर, समाज पर।
एक वहशी दरिंदा मारता रहा और लोग देखते रहे। कई महीनो पहले से पुलिस को बताया जाता रहा कि खतरा है, धमकी है, पर कुछ नहीं हुआ।
आखिर कब तक??
जैसे आज तक हम निर्भया तक को न्याय नहीं दिला पाये, क्या इस मामले में भी हम बस तारीखें गिनते रह जायेंगे। सजा ए मौत से नीचे कुछ भी मिला तो अन्याय ही होगा ।
कानून और पुलिस का डर ख़तम हो चुका है। अपराध रोक नहीं पाते और सजा दिल नहीं पाते।
आज इस बिटिया को न्याय नहीं तो कल कोई और बिटिया होगी।
कब तक आखिर ??? Kapil mishra
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.