एलिवेटेड रोड पर पलटी तेज गति कार, ड्रंक ड्राइविंग का अंदेशा

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL-TEN NEWS

नोएडा शहर में लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बना एलिवेटेड रोड इन दिनों हादसों का अड्डा बनता जा रहा है। इसका कारण यहां तेज रफ्तार में वाहनों का चलना है। गुरुवार को भी तेज रफ्तार के चलते एक इको स्पोटर्स कार एलिवेटेड रोड पर डिवाइडर से टकरा गर्इ। टकराते ही गाड़ी का टायर फट गया आैर पलट गर्इ। इसमें जैसे तैसे बचे युवक युवती कार से बाहर निकलकर आेला कैब लेकर मौके से भाग गये। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार के अंदर शराब व बीयर की बोतलें मिली हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से कार को सड़क से हटाया।
नंबर के आधार पर कार मालिक का पता लगाने में जुटी पुलिस

 

 

 

 

 

गुरुवार दोपहर बाद इको स्पोर्ट्स कार एलिवेटेड रोड से सेक्टर-18 की तरफ से सेक्टर-60 की तरफ जा रही थी। कार सेक्टर-24 अग्रसेन भवन के सामने ही पहुंची थी कि तेज रफ्तार होने के चलते कार पहले डिवाइडर से टकरा कर अनियंत्रित हो गई। आैर उसका आगे का टायर फट गया। जिससे कार पलट गर्इ। हालांकि इस हादसे में कार सवार युवक-युवती बाल बाल बच गए और किसी तरह बाहर निकले। बाहर निलने के बाद दोनों आेला कैब में सवार हो कर भाग गए। कार के अंदर पैक्ड खाना, कोल्ड ड्रिंक्स, टूटी हुई शराब की बोतल मिली है। ओवरस्पीड के कारण आए दिन हो रहे हादसे
एलिवेटेड रोड पर ओवरस्पीड के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। एलिवेटेड रोड के उद्घाटन के बाद हुए अधिकतर हादसे के पीछे ओवरस्पीड व चालक के नशे में होना पाया गया है। दरअसल एलिवेटेड रोड के एंट्री प्वाइंट से लेकर एक्जिट प्वाइंट तक दोनों तरफ कोई भी डिवाइडर नहीं है। इसके अलावा एलिवेटेड रोड पर तेज रफ्तार वाहनों का चालान भी नहीं होता है

Leave A Reply

Your email address will not be published.