ESIC DG कमॅयोद्धा गीता श्री एवार्ड से सम्मानित हुए”
ESIC DG कमॅयोद्धा गीता श्री एवार्ड से सम्मानित हुए"
आज वरिष्ठ पत्रकार श्री नरेन्द्र भँडारीजी और श्री सँजीव शेखर ने ESIC DG श्री दीपक कुमार को उनके सवॅश्रेष्ट कायॅ सँस्कृति प्रदर्शन के एवज मे कमॅयोद्धा गीता श्री एवार्ड " से सम्मानित किया है।इसअवसर पर श्री दीपक को गीता चादर, गीता बूक मेमेन्टो से नवाजा गया है।
**********************
गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारो को ESIC स्वास्थ्य काडॅ सुविधा मुहैया कराने हेतु पहल"
आज वरिष्ठ पत्रकार श्री नरेन्द्र भँडारीजी और श्री सँजीव शेखर ने डीजी ई एसआई सी श्री दीपक कुमार से मिलकर खास कर गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारो ( Un organised media persons ) के स्वास्थ्य का मौलिक अधिकार मुहैय्या कराने हेतु पहल की गई है । डीजी श्री दीपक कुमार ने इस पहल को युद्ध स्तर पर कायाॅन्वित कराने का फैसला किया है । 🙏🏼🌹👏👏👏
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Comments are closed.