गलगोटिया काॅलिज में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI

आज गलगोटिया काॅलिज आॅफ इंजिनियरिंग एण्ड टैक्नोलाॅजी में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकि विभाग भारत सरकार द्वारा एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका विषय संचार नियंत्रण माॅडलिंग और प्रौद्योगिकि में स्वचालन रहा। संगोष्ठी का संयोजन इलैक्ट्रोनिक्स एवं इंस्ट्रूमेंशन इंजिनियरिंग विभाग और इंस्ट्रूमेंशन एवं कंट्रोल इंजिनियरिंग विभाग गलगोटिया काॅलिज ने किया। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य विभिन्न उद्योगो में नवाचार से शिक्षण और नवीनतम प्रौद्योगिकि को सीखने की सुविधा प्रदान करना था। संगोष्ठी में छात्रों को प्रौद्योगिकि और उद्योग में नवीनतम रूझानो के बारे में छात्रों के लिए लिये गये निर्णयों और सहायता के बारे में बताया। मुख्य वक्ता ब्रिजेश कुमार सिंहा उपाध्यक्ष र्फोर्थ पाॅवर प्राइवेट लिमिटिड के साथ,साथ विभिन्न उद्योगो से ख्याती प्राप्त संगठनो के वक्ताओं ने आयोजन सत्र में भाग लिया। ब्रिजेश कुमार ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि छात्र कैसे प्रतिस्प्रधी बाजार में एक सफल उद्यमी बन सकते है। डाॅ0 एस0 के0 झा सहायक प्रौफेसर एन,एस,आई,टी दिल्ली का छात्रों के साथ एक बहुत ही संवादात्मक सत्र रहा। और उन्होंनें छात्रों को प्रेरित किया कि छात्र कैसे वैकल्पिक नियंत्रण के साथ नवीनतम प्रौद्योगिकि को लागू कर सकते है। अन्य वक्ता डाॅ0 दिनेश विश्वकर्मा सहायक प्रौफेसर डी0,टी0,यू0 दिल्ली और आशीष कुमार पटनी वरिष्ट अभियंता कडेंस डिजाईन सिस्टम प्राई0 लि0 ने सभी छात्रों को अपने विशेष अनुभव से लाभवंत किया। जहाँ दूसरे संस्थान प्रौद्योगिकि के उत्थान की दिशा में प्रयास करते रहते हैं। वही गलगोटिया काॅलिज ने व्यवहारिक लाभप्रदता और क्रियांवन की दिशा में एक कदम और बढाते हुए सफल संगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम दीव प्रजवलन के साथ अथितियों का स्वागत करते हुए किया गया। स्वागत अभिभाषण डाॅ0 प्रवीण कुमार मदुरई विभाग अध्यक्ष ई,आई,ई व आई,सी,ई के द्वारा दिया गया। संगोष्ठी का समापन सभी अथ्तिियों एवं छात्रों को उपस्थित होने के लिए सधन्यवाद करते हुए डाॅ0 मोनिका जैन प्रौफेसर ई,आई,ई के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी विभाग अध्यक्षों , अध्यापकों के साथ अन्य विभागों के छात्रों ने भी भाग लिया। संगोष्ठी के समय डाॅ0 जसप्रीत काॅर, प्रीति आदि उपस्थित रहें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.