गलगोटिया विश्वविद्यालय में चल रहे अंर्ताराष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में तमिल नाडु डॉ आंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी ने मारी बाज़ी

Galgotias Ad

गलगोटिया विश्वविद्यालय में चल रही दो दिवसीय अंर्ताराष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का भव्य तरीके से समापन हुआ। जिसमें गैस्ट ऑफ ऑनर के रूप में दिल्ली उच्च न्यायालय की पूर्व न्यायधीश माननीय मंजू गोयल, भारतीय उच्चतम न्यायालय के वरिष्ट अधिवक्ता एवं साइबर लॉ के जानकार पवन दुग्गल और अधिवक्ता बेला माहेश्वरी आमंत्रित रहे। जिनके द्वारा सभी विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया।

प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी टीमों का प्रदर्शन बहुत ही प्रसंशनीय रहा। प्रतियोगिता में सभी छात्र-छात्राओं ने पांच जजों की कमेटी के सामने अंत तक अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का अथक प्रयास किया। जहाँ जज कमेटी प्रत्येक विषय पर अनेक प्रकार के प्रश्नों की बोछार करती रही थी। वहीं पर छात्रों ने भी श्रेष्ठ प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विवेक-पूर्ण तरीके से सभी प्रश्नों के उत्तर दिए।

दूसरे दिन बची 12 टीमां में से शस्त्रा यूनिवर्सिटी चैन्नई, क्रिष्ट यूनिवर्सिटी बैंगलोर, सिम्बोसिस नोएडा, स्कूल ऑफ एक्सिलैंस तमिलनाडू डॉ0 अम्बेडकर लॉ यूनिवर्सिटी, इन चारो टीमों ने सेमी फाइनल में स्थान पक्का किया। फाइनल मुकाबले के लिए स्कूल ऑफ एक्सिलैंस तमिलनाडू डॉ0 अम्बेडकर लॉ यूनिवर्सिटी और सिम्बोसिस नोएडा ने क्वालिफाई किया।

दोपहर बाद इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का परिणाम घोषित करते हुए पांच जजो की खण्ड-पीठ ने स्कूल ऑफ एक्सिलैंस तमिलनाडू डॉ0 अम्बेडकर लॉ यूनिवर्सिटी को प्रथम और सिम्बोसिस नोएडा को द्वितीय घोषित किया। बैस्ट स्पीकर का अवार्ड सिम्बोसिस की मनीषा दूबे को दिया गया। प्रथम टीम को 25000 हजार द्वितीय टीम को 15000 हजार और बैस्ट स्पीकर और बैस्ट मैमोरियल को 7000 हजार रूपये नगद व ट्रोफी देकर सम्मानित किया।

निर्णायक कमेटी के सदस्यों के रूप में पूर्व जस्टिस मंजू गोयल, अधिवक्ता बेला माहेश्वरी, अधिवक्ता पवन दुग्गल, मिस्टर आदित्य मिश्रा, मोईज रफीक, जूही तलाटी आमंत्रित थे।

कार्यक्रम के दोरान विशेष रूप से एडवोकेट अराधना गलगोटिया, सुनील गलगोटिया चांसलर गलगोटियाज विश्वविद्यालय, डॉ0 प्रिति बजाज वी0सी0 गलगोटिया विश्वविद्यालय, ध्रुव गलगोटिया सी0 ई0 ओ0 गलगोटिया विश्वविद्यालय प्रो0 वाइस चांसलर डॉ0 प्रदीप कुमार, प्रो0 वाइस चांसलर एवं डीन ऑफ लॉ डॉ0 तबरेज अहमद और आयोजन कमेटी से आस्था चतुर्वेदी, वाणी शर्मा, दीपक कौशिक आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.