जी.एल. बजाज संस्थान में होगी सेल्स फोर्स कान्फ्रेन्स.

आगामी 30 सितम्बर, 2017 को जी.एल. बजाज परिसर में इंडियन सेल्स फोर्स कम्युनिटि सम्मेलन का आयोजन
होगा। जैसा कि विदित है सेल्स फोर्स एक उभरता हुआ कस्टमर रिलेषन मैनेजमेन्ट का प्लेटफार्म है जो विभिन्न उद्यमों
में सुव्यवस्थित करने हेतु कम्प्युटर समाधान उपलब्ध करवाता है। अगर विष्व पटल पर देखा जाए तो यह बाजार में
20ः हिस्सेदारी रखता है। वही अगर रोजगार की दृष्टि से देखा जाए तो यह क्षेत्र तकनिकि तथा गैरतकनिकि दोनो
ही क्षेत्रों के लिए असीम संभावनायें रखता है।

जी.एल. बजाज में होने वाला इंडिया डंीमिंन कान्फ्रेन्स एक समुदाय के द्वारा, समुदाय के लिए किया जाने वाला
सम्मेलन है। यह सम्मेलन ना सिर्फ सेल्सफोर्स डेवलोपर्स लिंक अपितु पार्टनर्स, कस्टमर्स, एडमिनस और छात्रों के लिये
समान रुप से उपयोगी है क्यो कि इस सम्मेलन में अमेरिका, जापान, बिट्रेन, तुरकिन, श्रीलंका आदि से एक्सपर्ट वक्ता
अपनी उपस्थिति दर्ज करवायेगे। 30 तारीख को सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक के इस सम्मेलन में देष भर से
करीब 2000 प्रतिभागी होगें वही करीब 50 अंतरराष्टिंय वक्ता प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन के बारे
में बताते हुए श्री षिवानाथ देवीनारायणन, एम.वी.पी-सेल्सफोर्सडोट.कोम और फोर्सडोट.कोम, इन्डियन सेल्सफोर्स
कम्युनिटी ने बताया कि इस सम्मेलन में सेल्सफोर्स कम्युनिटी लीडर हाॅली फायर स्टोन और पीटर काॅफी-वी.पी. फाॅर
सेल्सफोर्स स्टंेजिक रिसर्च आदि वक्ता छात्रों तथा उपस्थित प्रतिभागियों को सेल्सफोर्स से संबंधित नई विधाओं के बारे
में बतायेंगे।

जी.एल. बजाज के वाइस चेयरमेन श्री पंकज अग्रवाल ने कहा कि जी.एल. बजाज संस्थान सदैव छात्रों का विकास
और रोजगार परख षिक्षा को केन्द्र में रखता है और सेल्सफोर्स के उभरते हुए बाजार को देखते हुये उन्होनें छात्रों को

इस नई टेक्नोलाॅजी से अवगत करवाने के लिये इस सम्मेलन का आयोजन कर रहे है। संस्थान के निदेषक डाॅ.
राजीव अग्रवाल ने कहा कि सेल्सफोर्स इंजीनियरिंग की सभी ब्रान्चेज के साथ-साथ नाॅन टेक्नीकल कोर्स जैसे एम.बी.ए आदि के लिए भी उपयोगी है।

सेल्सफोर्स एक क्लाउड साल्युषन है जो ना सिर्फ डाटा मैनेज करने अपितु नई एप्स को
बनाने के लिए भी प्लेटफार्म उपलब्ध करवाता है। छात्र सेल्सफोर्स टेक्नोलाॅजी को फ्री आॅनलाइन टयूटोरियल से सीख
सकते है और अगर चाहें तो सेल्सफोर्स लर्निंग पार्टनरस के साथ भी इसके बारे में जान सकते है।

करीब दो महीने से 6 महीने के अंदर कोई भी इस विद्या को सीख सकता है और विभिन्न सेल्सफोर्स बैचेस का लेवल सेल्सफोर्स डेवलपर
की महारत का प्रमाण हेाता है एक कोई भी कंपनी सेल्सफोर्स में प्रविनता का आधार बैचेज के आधार पर कर के
नियुक्ति देती है। आने वाले समय में यह तकनीक कस्टमर रिलेषन मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना परचम लहरायेगी और
अभी से ही इसकी शुरुआत हो चुकी है। आज ऐसी कई कम्पनीस है जिन्हें सेल्सफोर्स प्रोगेसनल की जरुरत है।
उन्होनें कहा की जी.एल. बजाज अपने छात्रों के लिए सेल्सफोर्स टंेनिंग चालू करवा चुका है।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.