जहाँगीरपुर में दहाड़े किसानो के मसीहा रालोद सुप्रीमो-चौधरी अजीत सिंह

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI

 आज जहाँगीरपुर कस्बे मे राष्ट्रीय लोकदल के तत्वावधान मे किसान मजदूर महारैली का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह ने शिरकत की और रैली मे आये अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार दोनों ही किसान विरोधी है दोनों सरकारों ने चुनाव के दौरान जनता से किये गये अपने वादों को पूरा नही किया है उन्होंने कहा कि लोकदल ही किसानों की सच्ची हितैषी पार्टी है जो किसानों की समस्याओं को लगातार उठाती रही है उन्होंने कहा कि किसानों के गन्ने का बकाया मिल मालिक नही दे रहे हैं अगर मुलायम सिंह यादव मे दम है तो एक भी गन्ना मिल मालिक की आर सी काट कर के दिखायें फिर देखते हैं कि कैसे एक ही दिन गन्ना किसानों को उनका बकाया पैसा नहीं मिलता है उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की पुरानी बात जनता को बतायी कि जब मनमोहन सिंह वित्त मंत्री थे तो उन्होंने किसानों पर से टैक्स वसूलने के लिए एक प्रस्ताव सदन मे रखा था जिसकी जानकारी चौधरी साहब को जैसे ही मिली तो उन्होंने उस समय के प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव को तत्काल एक पत्र लिखा था जिसमे उन्होंने कहा था कि अगर तुमने किसानों से टैक्स वसूलने का प्रस्ताव पास किया तो हम आपसे अपना समर्थन वापस ले लेंगे और चौधरी  की वजह ही है100000 कि आज तक किसानों से टैक्स नही वसूला गया उन्होंने कहा कि सपा और बसपा दोनों ही बेईमानों की सरकारे है उन्होंने जनता से पूछा कि क्या इनके अलावा कोई नही है कि आप लोग कभी सपा को तो कभी बसपा को जिताकर भेज देते हो मै आपसे कहता हूँ कि आप लोग संघर्ष करो मै आपके साथ हूँ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि चुनाव से पहले मोदी जी कहते थे कि सबके खाते मे पन्द्रह पन्द्रह लाख रुपये भेजे जायेगें लेकिन आज तक किसी के खाते मे एक भी फूटी कौड़ी नही आयी है बारिश की वजह से किसानों की फसल नष्ट हो गयी थी उसका भी मुआवजा आज तक किसानों को नही मिल पाया है प्रधानमंत्री को तो विदेश यात्राओं से ही फुर्सत नही है पहले किसानों के धान का रेट चार हजार रुपये से भी ऊपर था जोकि अब पन्द्रह सौ रुपए रह गया है उन्होंने जनता से अपील की है  कि 2017 के चुनाव मे आप लोकदल के प्रत्याशियों को अधिक से अधिक संख्या मे जिताकर भेजे जिससे हम आपकी समस्याओं का समाधान मजबूती के साथ करा सकें अपने प्रिय नेता को सुनने के लिये हजारों की तादाद मे भारी भीड़ पहुँची जबकि इस समय किसानों का धान की फसल का कार्य जोरों पर चल रहा है रैली की अध्यक्षता पूर्व सांसद नगीना मुंशीराम सिह ने और संचालन गौतमबुद्धनगर जिले के राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने किया रैली मे लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोकचन्द शर्मा ,राष्ट्रीय लोकदल के युवा जिला अध्यक्ष हरिओम देवटा ,विधानसभा मे विधायक प्रतिपक्ष नेता लोकदल ठाकुर दलवीर सिह , लुकीराम जी विधायक इगलास , सत्यपाल सिंह पूर्व विधायक खैर , अनिल चौधरी पूर्व विधायक सादाबाद , राजीव चौधरी जिलाध्यक्ष बुलन्दशहर , सीमा भाटी ब्लाक प्रमुख दनकौर और अन्य लोकदल नेता मौजूद रहे रैली की सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन ने भी अपनी तरफ से पूरे इंतजाम कर रखे थे  स्थानीय जनपद की पुलिस के अलावा गैर जनपद का पुलिस बल भी मौजूद रहा साथ ही बी एस एफ और पी ए सी को भी रैली की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया रैली की सुरक्षा व्यवस्था के लिए उपजिलाधिकारी जेवर सुरेश कुमार मिश्रा और क्षेत्राधिकारी जेवर दिलीप कुमार , कोतवाली प्रभारी जेवर सुरेंद्र कुमार यादव , मौजूद रहे

Comments are closed.