सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर कवियों ने बिखेरे कला के रंग , दर्शक हो गए मंत्र मुग्ध

ROHIT SHARMA / JITENDER PAL

Galgotias Ad

(24/01/18) NOIDA :–

नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास और चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नोएडा द्वारा नेता सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर सेक्टर 55 के सामुदायिक केंद्र में शौर्य कवी सम्मेलन का आयोजन किया गया| इस आयोजन के दौरान देश भक्ति से ओत प्रोत कई रचनाएँ सुनाई गयी|

कार्यक्रम में नेताजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके देशहित में किये गए योगदान को याद किया गया| कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यक्ष राजन कुमार श्रीवास्तव ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस , भगवान चित्रगुप्त व राम अनुग्रह नारायण के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया| देश के लिए अपनी जान समर्पित कर रहे सैनिकों को भी याद किया गया व युवा पीढ़ी को देश के लिए कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया|

गजेंदर सोलंकी, सरदार परताप फौजदार, कीर्ति माथुर, सिखा श्रीवास्तव, अर्जुन सिसोदिया, राजबीर क्रांतिकारी, शैलेंदर मधुर श्रीवास्तव, मनवीर मधुर, चरणजीत चरण ने अपने कविता, व्यंग व हास्यपदो से सभी को गुदगुदाने के अलावा भाव विभोर किया। इस दौरान मंच संचालन करुणेश शर्मा ने किया|

इस मौके पर मुख्य संरक्षक राजन श्रीवास्तव ने आए हुए कवि गणों का सम्मान किया साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे समाज में कवि और कविताएं एक एसी प्रथा है जो समाज को नया आयम देने के साथ वास्तवित आइने से रुबरु कराते है|

पूर्व विधायिका विमला बाथम के द्वारा राजन कुमार ने कायस्थ समाज के युवक युवतियों के विवाह के लिए जो वेबसाइट (WWW.KAYASTHVIVAH.COM) लांच की थी उसकी मोबाइल एप्लीकेशन का शुभारम्भ किया| अब ये सुविधा एंड्राइड व एप्पल स्टोर दोनों पर उपलब्ध रहेगी|

साथ ही इस कार्यक्रम के मौके पर पूर्व मंत्री नवाब सिंह नगर, एस पी सिटी ऐ के सिंह, सी एम ओ अनुराग भार्गव, एन ई ऐ अध्यक्ष विपिन मल्लहन, डॉक्टर वी एस चौहान, डॉक्टर जी सी वैष्णव, श्री राम मित्र मंडल के अध्यक्ष धरम पाल गोयल, आदि मौजूद रहे|

Leave A Reply

Your email address will not be published.