Mathura jeweller looters nabbed

मथुरा में हुई डकेती से संबंधित सभी डकेत सामान सहित पकड़े गए। इसमें पुलिस की बड़ी कामयाबी है। इसके लिए मथुरा पुलिस तथा रेंज व प्रदेश के पुलिस नेत्रतव को बहुत बधाई। मुख्यमंत्री जी ने भी इसमें बहुत रुचि ली इसके लिए उनका विशेष आभार ।इस एक्शन का गुंडो पर जरूर प्रभाव पड़ेगा ।
प्रदेश में इस घटना के बाद जनता, व्यापारियों व विरोधी दलों ने जो एक जुटता के साथ सरकार पर दबाव बनाया इससे पहले कभी देखने को नहीं मिला ,60 दिन की सरकार ने इस परीक्षा मे 100% अंक प्राप्त किए हैं ,इसके लिए बधाई ।

Comments are closed.