विकास कार्यों की जानकारी के लिए नोएडा प्राधिकरण ने लांच की एप , तमाम जानकारियाँ रहेंगी उपलब्ध 

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नोएडा प्राधिकरण द्वारा शहर में किए जा रहे हैं विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने को लेकर नोएडा प्राधिकरण द्वारा एक एंड्राइड बेस्ट मोबाइल एप्लीकेशन लांच की गई है | इस एप्लीकेशन में शहर में चल रहे तमाम विकास कार्यों का लेखा-जोखा रहेगा |

विकास कार्यों की जानकारी के लिए नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने एंड्राइड बेस्ड मोबाइल एप्लीकेशन का शुभारंभ किया । इसमें प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर परियोजनाओं की जानकारी सॉफ्टवेयर में अपडेट करके रखी जाएगी।

 

इसमें वित्तीय जानकारी प्रोजेक्ट की लोकेशन अनुभूत आदि की तमाम जानकारियां उपलब्ध रहेंगी अभी प्राधिकरण अधिकारी इसमें जुड़े हैं जल्द ही आमजन के लिए भी यह चालू हो जाएगी ।

आपको बता दे कि प्राधिकरण द्वारा शहर में कराए जा रहे विकास कार्यों को लेकर लगातार शिकायतें हैं और तमाम घोटालों की शिकायत आती रहती हैं | इसी को लेकर इस मोबाइल एप्लीकेशन को लांच किया गया है | इस मोबाइल एप्लीकेशन में तमाम टेंडर जो शहर के विकास कार्य के लिए किए गए हैं उनका लेखा-जोखा डाला जाएगा | जिसको आम आदमी द्वारा भी समय-समय पर देखने की सुविधा रहेगी |

वही इस मामले में रितु माहेश्वरी का कहना है कि इस एप्लीकेशन के जरिए शहर में हो रहे विकास कार्यों में पारदर्शिता आएगी | इसमें प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर परियोजनाओं की जानकारी सॉफ्टवेयर में अपडेट करके रखी जाएगी। वित्तीय जानकारी प्रोजेक्ट की लोकेशन अनुभूत आदि की तमाम जानकारियां उपलब्ध रहेंगी अभी प्राधिकरण अधिकारी इसमें जुड़े हैं जल्द ही आमजन के लिए भी यह चालू हो जाएगी । अब देखने वाली बात यह है कि विवादों में रहने वाली नोएडा अथॉरिटी की यह मुहिम कितनी कामयाब होती है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.