ब्रांडेड कंपनी का नकली टैग लगा कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO. STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS

ये खबर उन महिलाओं के लिए है जो आमतौर पर महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करती हैं, क्योंकि मार्किट में बड़ी बड़ी कास्मेटिक कम्पनियों द्वारा बनाये जाने वाले इन ब्यूटी प्रोडक्ट की डुप्लीकेट कॉपी खुलेआम बिक रही है। जो आपकी जेब को तो नुकसान पहुंचा रही हैं, वहीँ इसके इस्तेमाल से आपके शरीर को भी नुकसान हो सकता है। ऐसा ही मामला नॉएडा में सामने आया जहाँ खुलेआम बड़ी कम्पनियों के डुप्लीकेट ब्यूटी प्रोडक्ट बेचे जा रहे थे। कम्पनी द्वारा शिकायत करने के बाद अब इन्हें बेचने वाले दूकानदार को नॉएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से भारी मात्रा में बड़ी बड़ी कम्पनियों के डुप्लीकेट ब्यूटी प्रोडक्ट बरामद किये है।

वीओ – दरअसल ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने वाली कम्पनी लोरियाल को काफी समय से शिकायत मिल रही थी की उसके ब्यूटी प्रोडक्ट की नक़ल नॉएडा के मार्किट में खुलेआम बेचे जा रहे हैं। इस पर कम्पनी के एक टीम जब दूकान पर पहुंची और वहां से प्रोडक्ट खरीदे तो पता चला की यह प्रोडक्ट लोरियाल कम्पनी के ना हो कर हुबहू उनकी डुप्लीकेट कॉपी है। जिसके बाद कम्पनी की टीम ने इसकी शिकायत नॉएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए नॉएडा सेक्टर 27 स्थित अट्टा मार्किट स्थित ब्यूटी प्रोडक्ट बेचने वाली कम्पनी के मालिक मनीष को गिरफ्तार किया जिसके पास से बड़ी मात्रा में कई बड़ी कम्पनियों ने डुप्लीकेट ब्यूटी प्रोडक्ट पाए गए। कम्पनी अधिकारीयों की शिकायत पर आरोपी मनीष के खिलाफ़ धोखाधड़ी की धारा 420 और 63 कॉपीराईट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.