नोएडा में खुला पहला रोटी बैंक, अब आप भी कर सकते हैं जरुरतमंदों की मदद

Galgotias Ad

ROHIT SHARMA

NOIDA : नोएडा में पहला ऐसा बैंक खुला है जहां आप खाना जमा करवा सकते हैं और जरूरतमंद लोग खाना निशुल्क ले सकते हैं। नोएडा के रहने वाले अंजू शर्मा व यशवीर सिंह त्यागी के द्वारा ये रोटी बैंक खोल गया हैं।

इस रोटी बैंक के खोलने का मकसद जरूरत मंद लोगो को खाना खिलाने का है क्योंकि बहुत से लोग ऐसे होते है जिनको एक समय का खाना भी नही मिल पाता हैं। आपको बता दे की  अनुभूति की पहल द्वारा रोटी बैंक सी 216 सेक्टर 10 में खोला गया है। इनको यह आईडिया देश के प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मिला। क्योंकि मोदी जी ने इस रोटी बैंक का जिक्र मन की बात में किया था। नोएडा के सेक्टर 10 में खुला यह रोटी बैंक पहला ऐसा बैंक है जो लोगो को खाना प्रदान करता हैं। जिसका मन आये वह इस बैंक से खाना ले सकता है और साथ ही अपनी इच्छा अनुसार बैंक में खाना जमा भी कर सकता है। इस बैंक को खोलने वाली एडवोकेट अंजू शर्मा का कहना है वह रोज दो रोटी सुबह बना कर लाती थी और किसी गरीब या रिक्शे वाले को दे दिया करती थी। तो उसके बाद इन्हें विचार आया कि क्यों न में एक रोटी बैंक खोलूं जिससे जरूरत मंद लोगो को खाना मिल सके। तभी अंजू शर्मा ने यह रोटी बैंक खोला और इसका नाम रोटी बैंक इस लिए है कि बैंक में अपने मर्जी से तब चाहे जब पैसे निकाल सकते और डाल सकते हैं। इसलिए इसका नाम रोटी बैंक रखा गया। साथ ही इस रोटी बैंक का जिक्र प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में किया था। इस बैंक में आप अपने घर, पार्टी आदि में बचा खाना जमा करा सकते हैं। उक्त स्थान पर रोज 12.30 बजे से 2 बजे तक कोई भी जरूरतमंद खाना निशुल्क ले सकता है। साथ ही अगर किसी को खाना भिजवाना है और उक्त पते पर आने में असमर्थ है तो उसके लिये वालंटीयर की सुविधा भी है। सामर्थवान व्यक्ति अपनी इच्छा अनुसार दान भी कर सकते हैं।साथ ही उनका कहना हैं कि लगातार लोग उनके साथ इस पहल में जुड़ रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.