पांचवी बार अध्यक्ष चुनने पर विमल शर्मा से टेन न्यूज़ ने की खास बातचीत , गिनाई प्राथमिकताएं

ROHIT SHARMA / ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

नोएडा :– नोएडा में कल दो अलग-अलग सेक्टरों में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हुआ। सेक्टर-50 स्थित सामुदायिक केंद्र में 2019-2021 की कार्यकारिणी के चुनाव में विमल शर्मा पैनल लगातार पांचवी बार विजयी रहा। चुनाव अधिकारी आर.आर वर्मा के देखरेख में सेक्टर के कुल 576 मतदाताओं में से 495 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया। इसमें अध्यक्ष विमल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष समरीश तिवारी, उपाध्यक्ष मूलचंद गुप्ता, जनरल सेक्रेटरी आरके शर्मा, संयुक्त सचिव मनीष ने अपने प्रतिद्वंदियों को भारी बहुमत से मात दी।



लगातार पांचवी बार अध्यक्ष बने विमल शर्मा की जीत के बाद टेन न्यूज़ ने ख़ास बातचीत की और आगे उनकी क्या प्राथमिकताएं होंगी, उनको लेकर विस्तार से चर्चा की। उनका कहना है कि लगातार 10 साल से वे और उनकी टीम सेक्टर के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं और उनकी कोशिश रहती है कि सेक्टर में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े |

उन्होंने कहा की सेक्टर 50 में साफ सफाई , बिजली , पानी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्राथमिकता रहेगी | इस सेक्टर में पहले से ही इन विषय पर काम किया जा रहा है , साथ ही आगे भी इस पर काम किया जाएगा | जिससे साफ सफाई , बिजली , पानी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निवासियों को परेशानी का सामना न करना पड़े |

साथ ही उनका कहना है की बहुत से सेक्टरों के मुकाबले में सेक्टर 50 बहुत ही बढ़िया रहा है , सेक्टरों के अंदर जितने भी पार्क है | उसको सही तरिके से रखरखाव किया जाता है , लेकिन एक समस्या है जिसको दूर करने की जरूरत है , वो है सेक्टर से लगे गाँव बरोला की | अगर प्राधिकरण इस सेक्टर की बॉउंड्री वाल को ऊंचा कर दे तो बहुत सी समस्याओं का निस्तारण हो सकता है , क्योकि गाँव के लोग बॉउंड्री वॉल को लांघकर कर सेक्टर में घुस जाते है , साथ ही देर रात पार्कों में बैठकर शराब पीते है |

वही इस मामले में बहुत से लोगों को मौके पर पकड़ा है , साथ ही इसकी सुचना पुलिस को भी दे चुके है | वही दूसरी तरफ इस समस्या का फायदा बदमाश भी उठाते है , जिसके कारण चोरी और लूट जैसी घटनाएं हो जाती है | फ़िलहाल इस समस्या का निस्तारण पहले किया जाएगा , नोएडा प्राधिकरण के अधिकारीयों से बात करके इसका हल निकाला जाएगा |

सुरक्षा की बात करे तो इस साल लक्ष्य रखा गया है की हर चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाए , जिससे वारदात पर अंकुश लग सके | खासबात यह है की विमल कुमार शर्मा से फोनरवा के चुनाव को लेकर बातचीत की | जिसको लेकर उन्होंने कहा विपक्ष का इस बार लक्ष्य है फोनरवा पर जीत हासिल करना | वही एनपी सिंह और धवन को लेकर उन्होंने कहा की एनपी सिंह हमेशा कहते है की वो इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे , लेकिन आखिर में होता है क्या एनपी सिंह चुनाव लड़ रहे है | इस बार में लक्ष्य है की एनपी सिंह के पैनल को हराकर नोएडा के विकास को तेजी से कराया जाए

Leave A Reply

Your email address will not be published.