कैप्टन ने केजरीवाल को बताया डरपोक, लेकिन ह ल्के में लेने से इनकार

29जनवरी 2017

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रेडियो पर करेंगे ‘मन की बात’ 28वें संस्करण में देशवासियों को करेंगे संबोधित

2. आज राहुल और अखिलेश आज लखनऊ में करेंगे रोड शो

3. आज से शुरु होगा जाट आरक्षण संघर्ष समिति का धरना

4. आज शाम को सात बजे नागपुर में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच होगा.

5. पीएम मोदी आज कोटकपूर (फरीदकोट) में 12बजे करेंगे चुनावी रैली को करेंगे संबोधित, मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, शिरोमणि अकालीदल के अध्यक्ष मुख्यमंत्री सुखबीर बादल, भाजपा पंजाब प्रदेश अध्यक्ष विजय सांपला सहित कई केंद्र व प्रदेशस्तरीय नेता भी होंगे उपस्थित

6. अमृतसर- केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली आज 3बजे राजासांसी की जानामंडी में करेंगे जनसभा को संबोधित

7. अमृतसर- पंजाब प्रदेश चुनाव प्रभारी नरेंद्र तोमर और पूर्व भाजपा पंजाब प्रदेश अध्यक्ष कमल शर्मा आज 11 बजे करेंगे प्रेसवार्ता

8. शिरोमणि अकालीदल के अध्यक्ष मुख्यमंत्री सुखबीर बादल कोटकपूर (फरीदकोट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद 4बजे आज अबोहर और फिरोज़पुर में करेंगे जनसभा को संबोधित

9. कैप्टन अमरिंदर सिंह आज लंबी 10बजे, बरनाला 2बजे, मलेरकोटला 3.30बजे, पटियाला शहरी 6.30बजे करेंगे चुनाव प्रचार

10.मोगा- नवजोत सिंह सिद्धू आज पुरानी दाना मंडी में 12 बजे करेंगे रैली, गिद्दड़वाहा में भी करेंगे रैली

11.दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज मजीठा (अमृतसर) और फतेहगढ़चूड़ियां (गुरदासपुर) में करेंगे चुनाव प्रचार

12.भगवंत मान आज लंबी में करेंगे चुनाव प्रचार

13.BSP सुप्रीमो मायावती आज फगवाड़ा में करेंगी रैली को संबोधित

14.हिमाचल प्रदेश के सीएम भीरभद्र सिंह आज करेंगे पंजाब का दौरा

Comments are closed.