दिल्ली में खुले में शराब पीने वालों की लगे गा 5000 तक का जुर्माना

मनीष सिसोदिया कहा कि दिल्ली में खुलें में शराब पीने वालो को पकड़ने के लिये हमारी टीम दिल्ली के इलाकों में गयी । 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया

सरकार शराब खुले में पीने वालों के खिलाफ समाज अनसेफ महसूस करता है दिल्ली के उन लोगों को चेतावनी है जो खुले में शराब पीते हैं।

करोल बाग, ऑटो मार्किट, जमरूद पुर, विकास पूरी, कौशल सिनेमा, जहांगीर पूरी, पीतम पूरा, समेत कई इलाकों में की छानबीन

हाई कोर्ट में आवेदन भेजा है
की मोबाइल माजिस्टर्ड दिया जाये जिससे उसी वक़्त उनपर कड़ा कदम हो

5000 रुपए का जुर्माना की मांग

स्मेग पिने वालों का अलग कानून हैं। पुलिस और ड्रग विभाग को इसपर देखना होगा


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Comments are closed.