यशपाल मलिक का एलान- आरक्षण की लड़ाई खत्म ह ोने के बाद संगठन करेगा शिक्षा के लिए काम

मलिक का एलान- आरक्षण की लड़ाई खत्म होने के बाद संगठन करेगा शिक्षा के लिए काम

आज यशपाल मलिक शामिल हुए करनाल के बल्ला गाँव के धरने में, 26 मार्च 2017 को जीन्द में प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग में होगी आगामी रणनीति की घोषणा-

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक आज करनाल (बल्ला गाँव) के धरने पर पहुँचे। उन्होंने कहा कि करनाल का बल्ला गाँव का धरना सांकेतिक रूप से चलता रहेगा, जिस पर सिर्फ जिम्मेदार पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। हम हमारे सभी 21 शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे। आज से असहयोग आन्दोलन खत्म करके अपना-अपना बिजली, पानी व सरकारी कर्ज देना शुरू कर दें।

उन्होंने कहा कि आरक्षण की लड़ाई खत्म होने के बाद भी संगठन जारी रहेगा, जो शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिये काम करेगा। 26 मार्च 2017 को जीन्द में प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग होगी, जिसमें आगामी रणनीति की घोषणा होगी। इसके बाद उन्होंने धरना कमेटी को धन्यवाद किया, जिसने 55 दिनों तक आन्दोलन को शान्तिपूर्वक चलाये रखा। उन्होंने सभी माताओं व बहनों का धन्यवाद किया जो अपना घर छोड़, धरनों को बल देने के लिये आन्दोलन में शामिल हुई।

आज हरियााणा में सांकेतिक जाट न्याय धरनों का 55वां दिन शान्तिपूर्वक रहा। सभी धरने पानीपत (उग्राखेड़ी गाँव), कुरूक्षेत्र (लाडवा जैनपुर जट्टान), जीन्द (इक्कस गाँवं), सिरसा (सेक्टर-19 हुड्डा), रोहतक (जसिया गाँव), दादरी (सेक्टर-8), करनाल (बल्ला गाँव), हिसार (मय्यड़), फतेहाबाद (ढाणी गोपाल), कैथल (देबन), सोनीपत (लाठ जौली चौकी), भिवानी (धनाना), झज्जर (रासलवाला चौक) और गुरूग्राम (पटौदी ब्लॉक) सांकेतिक रूप से चलते रहेंगे। सभी सांकेतिक धरनों पर सिर्फ जिम्मेदार पदाधिकारी मौजूद रहेंगे, जो सभी से फोन पर जुड़े रहेंगे।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Comments are closed.