दिल्ली ऑटो- टैक्सी- चालक बचाओ आंदोलन में क ेजरीवाल को अल्टीमेटम

Galgotias Ad

दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश पर एक कमेटी रेडियो टैक्सी कंपनियों के लिए नई पॉलसी बना रही है जिसे नवंबर तक लागू किए जाने की सम्भावना है । इस कमेटी के सामने ओला, उबर व अन्य रेडियो टैक्सी कंपनियां अपनी बात रख चुकी हैं । दिल्ली- एनसीआर के सभी ऑटो, काली- पीली, टूरिस्ट व रेडियो-एप टैक्सी चालक मांग करते हैं कि उनको भी किसी स्टेडियम या ऑडिटोरियम में बुलाकर अपनी बात रखने का मौका दिया जाए । ऐसा ना होने पर पूरा चालक वर्ग पॉलसी को अस्वीकार कर देगा।
ऑटो टैक्सी संगठन कहा कि नई पॉलसी लागू होने तक केजरीवाल गैर कानूनी ओला उबर पर लगे बैन को लागू करे। और ना केवल ओला उबर को सड़कों से पूरी तरह से हटाया जाए और इनकी वजह से हुए नुकसान के लिये हर ऑटो- टैक्सी व काली पीली टैक्सी वालो को 3-3 लाख रूपए का मुवाबजा दिया जाए ।

Comments are closed.