नई दिल्ली. मोदी सरकार ने शनिवार को 4 अहम अप् वाइंटमेंट किए। जानिए इन 4 अफसरों को

Galgotias Ad

नई दिल्ली. मोदी सरकार ने शनिवार को 4 अहम अप्वाइंटमेंट किए। लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत को नया आर्मी चीफ बनाया गया है। वे जनरल दलबीर सुहाग की जगह लेंगे। रावत अभी आर्मी के वाइस चीफ हैं। वहीं, एयर मार्शल बी.एस. धनोआ चीफ ऑफ एयर स्टाफ होंगे। वे मौजूदा एयर चीफ मार्शल अरूप राहा की जगह लेंगे। सरकार ने देश की दो सबसे बड़ी इंटेलिजेंस एजेंसियों के चीफ भी नए अप्वॉइंट किए हैं। राजीव जैन को आईबी जबकि अनिल धस्माना को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग यानी RAW की कमान सौंपी गई है। जानिए देश के इन 4 अफसरों को….

– अगले आर्मी चीफ बिपिन रावत को कश्मीर का काफी तजुर्बा है। वहीं, नए एयरफोर्स चीफ धनोआ 1999 की कारगिल की जंग के दौरान एक स्क्वाड्रन को लीड कर चुके हैं। उस दौरान धनोआ ने कई नाइट स्ट्राइक मिशन्स को अंजाम दिया था।
– नए रॉ चीफ धस्माना को बलूचिस्तान और काउंटर टेरर ऑपरेशंस का एक्सपर्ट माना जाता है। वे 1981 की आईपीएस बैच से एमपी कैडर के अफसर हैं।
– वहीं, अगले आईबी चीफ जैन 1980 की आईपीएस बैच के झारखंड कैडर के अफसर हैं। वे कुछ राज्यों में इंटेलिजेंस ब्यूरो की अगुआई कर चुके हैं।

जानिए इन 4 अफसरों को

1. लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत
– रावत इंडियन मिलेट्री एकेडमी (आईएमए), देहरादून से ग्रेजुएट हैं। 1978 में यहां से उन्हें ग्यारहवीं गोरखा रायफल्स (5/33GR) की पांचवीं बटालियनल में कमीशंड मिला।
– आईएमए में उन्हें "सोर्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।
– उन्हें ऊंचाई वाले स्थानों पर जंग और काउंटर-इनसर्जेंसी ऑपरेशन का बहुत अनुभव है।

2. बीरेन्द्र सिंह धनोआ
– एयरमार्शल बीरेन्द्र सिंह धनोआ 2 जून 2015 को एयर स्टाफ के वाइस चीफ बने। कारगिल युद्ध के दौरान एक स्क्वाड्रन की कमान संभाली थी।
– इनके दादा कैप्टन संत सिंह ब्रिटिश इंडियन आर्मी में थे। बीरेंद्र एयर स्टाफ (इंटेलिजेंस) के असिस्टेंट चीफ भी रहे हैं।
– एयर स्टाफ के वाइस चीफ बनने से पहले धनोआ साउथ वेस्टर्न कमांड में एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन- चीफ थे।

3. अनिल धस्माना
– धस्माना मध्य प्रदेश कैडर के 1980 बैच के आईपीएस अनिल कुमार धस्माना RAW के नए चीफ बनाए गए हैं। पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार रॉ चीफ राजिंदर खन्ना को एक्सटेंशन दे सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और धस्माना का नाम अनाउंस कर दिया गया। धस्माना दिसंबर 2018 तक एजेंसी चीफ रहेंगे।

4. राजीव जैन
– जैन 1980 बैच के झारखंड कैडर के आईपीएस अफसर हैं। उन्हें देश की इंटरनल सिक्युरिटी के लिए जिम्मेदार आईबी का चीफ बनाया गया है। राजीव दिनेश्वर शर्मा की जगह लेंगे। फिलहाल, वो इसी एजेंसी में स्पेशल डायरेक्टर हैं।

Comments are closed.