समाजवादी पार्टी की दोबारा सरकार बनी तो गर ीबो को देंगे 2 कमरे का मकान . अखिलेश यादव

Galgotias Ad

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सरकार दोबारा बनी तो सभी गरीबों को दो कमरे का मकान दिया जाएगा और गांवों को 24 घंटे बिजली देंगे। सभी रिक्शा चालकों को ई-रिक्शा भी मुफ्त दिया जाएगा।शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सूडा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘काम बोलता है और एक सरकार ऐसी है जो दो साल में उद्घाटन भी नहीं कर सकी।’ इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खान ने ‘आसरा’ योजना के तहत प्रदेश में निर्मित 10067 आवासों के आवंटन पत्र और 2000 लाभार्थियों को ई-रिक्शे वितरित किए। इस मौके अखिलेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर कहा, ‘कहते थे कि अच्छे दिन आएंगे पर आज तक अच्छे दिन नहीं आए। चुनाव आने वाला है भाजपा वाले फिर न जाने कौन सा सर्जिकल स्ट्राइक करा दें। कहते थे नोटबंदी से कालेधन पर रोक लगेगी। लेकिन इस सरकार ने तरक्की और कारोबार सब रोक दिया।अब कैशलेस की बात कर रहे हैं।
आसारा योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा अब तक कुल 33941 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनकी कुल परियोजना लागत 1465.61 करोड़ रुपये है। लगभग 25 वर्गमीटर में बने प्रत्येक आवास की लागत लगभग 4.19 लाख रुपये है। इस अवसर पर मानव चालित निजी रिक्शा चालकों को मुफ्त ई-रिक्शा उपलब्ध कराने की योजना के तहत भी मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री आजम खां द्वारा प्रदेश के 31 जिलों के 2000 लाभार्थियों को ई-रिक्शे वितरित किए गए। अब तक प्रदेश में कुल 6000 ई-रिक्शों का वितरण किया जा चुका है। इन रिक्शों को बिल्कुल मुफ्त देने के साथ ही राज्य सरकार इनके रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट तथा बीमा पर होने वाले खर्च को भी वहन कर रही है।
जितेंद्र पाल – tennews. in

Comments are closed.