समाजवादी पार्टी मे काफी उटकपटक के बाद अखि लेश सरकार से निकाले गये मंत्री शिवपाल यादव न े अब दिल्ली का रुख किया

Galgotias Ad

नई दिल्ली – समाजवादी पार्टी में भारी उठापटक के बीच अखिलेश सरकार द्वारा मंत्री पद से बर्ख़ास्त किये जा चुके लेकिन वर्तमान में पार्टी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाल रहे शिवपाल यादव ने दिल्ली का रुख़ कर लिया है। मंत्री पद जाने के चलते बुधवार सुबह ही प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपना सरकारी आवास ख़ाली करने के बाद शिवपाल यादव शाम होते-होते देश की राजधानी दिल्ली पहुंचे और सबसे पहले उन्होंने चाणक्यपुरी में विनय मार्ग के यशवंत पैलेस पर स्थित यूपी सदन का रुख़ किया जहां यूपी सरकार के मंत्री ठहरते हैं। सूत्रों के मुताबिक़ मंत्री पद जाने के चलते मंत्री को मिलने वाली सारी सुविधाएं छोड़ चुके शिवपाल यादव चाणक्यपुरी में सरदार पटेल मार्ग पर स्थित यूपी भवन जाना चाहते थे लेकिन यूपी सदन पहुंचने के बाद शिवपाल यादव को पता चला कि वो ग़लती से यूपी भवन की जगह यूपी सदन आ गये हैं। दरअसल, राजधानी दिल्ली में यूपी सरकार के 2 महत्वपूर्ण गेस्ट हाऊज़ हैं जिनको यूपी भवन और यूपी सदन का नाम दिया गया है। यूपी भवन में यूपी के तमाम विधायक जबकि यूपी सदन में सिर्फ यूपी सरकार के मंत्री ठहर सकते हैं। आपको बता दें कि इन 2 के अलावा दिल्ली के ओखला में सिंचाई विभाग का गेस्ट हाऊज़ भी है और मंत्री पद पर रहने के दौरान शिवपाल यादव वहीं ठहरते थे। बुधवार को जब शिवपाल दिल्ली आये तो इस बार वो मंत्री नहीं थे तो उन्होंने एक आम विधायक के तौर पर विधायकों के लिये आवंटित यूपी भवन में ठहरने का प्लान बनाया लेकिन ग़लती से वो मंत्रियों के लिये आवंटित यूपी सदन ही पहुंच गये। शाम 4 बजे यूपी सदन पहुंचे शिवपाल यादव सिर्फ 5 मिनट ही यूपी सदन में ठहरे और फिर वो वहां से भी निकल गये। यूपी सदन से निकलकर शिवपाल यादव कहां गये ये साफ तौर पर तो किसी को नहीं पता लेकिन सूत्रों के मुताबिक़ शिवपाल यादव यूपी सदन से सीधे दिल्ली में अमर सिंह के घर पहुंचे और वहां से उन्होंने 5 नवंबर को लखनऊ में आयोजित समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह को लेकर कुछ लोगों को फोन किया और उन्हें कार्यक्रम में आने के लिये आमंत्रित किया। सूत्रों के मुताबिक़ शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह में शामिल होने के लिये बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव, आरएलडी अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह इत्यादि को फोन कर समाजवादी पार्टी के इस ड्रीम कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया। सूत्रों के मुताबिक़ इस बीच आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन बनाने की भी चर्चा हुई लेकिन शिवपाल यादव को ज़रूरी काम से वापस लखनऊ जाना था तो शिवपाल ने इसके लिये गुरुवार का दिन तय किया और रात 9 बजे वापस लखनऊ निकल गये। शिवपाल यादव के जाने के बाद एक बार फिर लखनऊ से शिवपाल यादव का कार्यक्रम आया है और गुरुवार सुबह वो एक बार फिर दिल्ली में होंगे लेकिन इस बार वो हेलिकॉप्टर से आयेंगे और दिल्ली के नज़दीक ग़ाज़ियाबाद की पुलिस लाइन में उनका हेलिकॉप्टर उतरेगा जिसके बाद वो सड़क मार्ग से दिल्ली पहुंचेंगे और महागठबंधन बनाने को लेकर आयोजित बैठक में शामिल होकर समाजवादी पार्टी का पक्ष रखेंगे। सूत्रों के मुताबिक़ इस बैठक में शिवपाल यादव के अलावा जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव, जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव के•सी त्यागी, आरएलडी अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह शामिल होंगे और महागठबंधन को लेकर चर्चा करेंगे। इस बैठक में कांग्रेस पार्टी से भी किसी चेहरे के आने की उम्मीद है। समाजवादी पार्टी की तरफ से शिवपाल यादव के साथ उनके बेटे आदित्य यादव भी मौजूद रहेंगे।

जितेद्र पाल -( tennews.in)

Comments are closed.